रियान पराग (कप्तान), वैभव, आयुष म्हात्रे, जितेश, ऋतुराज, शमी, अक्षर… ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां टीम इंडिया सफेद गेंद के प्रारूप में कंगारु टीम से भिडे़गी. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी देखने को मिल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस श्रृंखला को लेकर खासा उत्साह जताया है।

लेकिन टीम इंडिया के विदेशी दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारत आने वालें हैं. इसके लिए आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके रियान पराग को इस टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा भारतीय दल (Team India) में ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India को खेलनी है वनडे सीरीज

साल के आखिर में भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत आएगी। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम को इंडिया ए टीम के साथ में तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 30 सिंतबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को होगा। ये सभी मैच कानपुर के ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीन पार्क में खेले जाने हैें। जिसका शेड्यूल ऑफिशियली सामने आ चुका है।

रियान पराग कर सकते हैं Team India की कप्तानी

Riyan Parag Captain Vaibhav Ayush Mhatre Jitesh Rituraj Shami Akshar Team India Came Forward For 3 ODI Matches Against Australia

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में युवा खिलाड़ी रियान पराग ने संजू सैमसन के चोटिल हो जाने के बाद अचानक ही टीम की कप्तानी को संभाला था। अब इंडिया ए (Team India) की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस सीरीज मे रियान पराग को ही टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। रियान पराग को भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। श्रीलंका के खिलाफ खेले इस मैच में खिलाड़ी ने 15 रन बनाए थे। अब सेलेक्टर्स खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चुनी जाने वाली टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसमें संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल हो सकता है। वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान मिल सकता है। इसमें वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, विहान मल्होत्रा, अश्रिनी कुमार, अंशुल कंबोज, दिग्वेश राठी और तुषार देश पांडे का नाम शामिल है। इनमें के चुनिंदा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से खूब चर्चाएं बटोरी हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ संभावित Team India-

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…

रीड मोर

Read More at hindi.cricketaddictor.com