सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जबाब कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में जनता ने दिया : सीएम योगी

मुरादाबाद :- दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 1,172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने संविधान पार्क, हनुमान वाटिका का भी निरिक्षण किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कि विभाजनकारी राजनीति को कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव में दिया. अपने इस बात को साबित कर दिया कि आपकी विभाजनकारी राजनीति के साथ नहीं है.

पढ़ें :- FIEO Report: निर्यात में नोएडा का दिखा दबदबा , बना नंबर वन , यूपी चौथे नंबर पर पहुंचा

मुरादाबाद के 24 वीं पीएसी वाहनी के ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुरादाबाद आज के समय में 15000 करोड रुपए से अधिक का व्यापार कर रहा है. मुरादाबाद 2017 से पहले मुरादाबाद अराजकता की भीड़ चढ़ा हुआ था. मुरादाबाद मंडल में कोई भी युवा उद्योग लगाना चाहता है तो उसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से बेंको से लोन मिलेगा. जो लोन मिलेगा उसकी गारंटी सरकार लेगी साथ ही उसका ब्याज भी सरकार देगी. अगर वह समय से मूल वापस कर देता है तो अगली बार से 7 लाख 50 का लोन मिलेगा. तीसरी बार 10 लाख रुपए बैंक से उपलब्ध कराए जाएंगे. यह अपने उद्यमियों को अपने युवाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए और प्रदेश में समृद्धि लाने के लिए यह सरकार की स्कीम है. हमारे मुरादाबाद के उद्योगपतियों ने तो वैसे भी कमाल किया है.

नगर निगम के द्वारा बनाये संविधान पार्क और हनुमान वाटिका पार्क की तारीफ :-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा की आज हमने नगर निगम द्वारा बनाये गए संविधान पार्क और हनुमान वाटिका पर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हर युवा को हर नागरिक को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को जाकर वहां देखना चाहिए पढ़ना चाहिए.

पढ़ें :- मुरादाबाद: भूमाफिया अभिनंदन और नमन जैन की एक और दबंगई, स्कूल के नाम पर ली गई जमीन पर करने लगे कॉ​मर्शिलय काम

सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जबाब कुंदरकी उप चुनाव में जनता ने दिया दिया:

मुख्यमंत्री ने कहा की में मुरादाबाद की जनता का 1172 करोड रुपए की परियोजना देकर आपका आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला हैं. जो विभाजनकारी राजनीति मुरादाबाद के अंदर कांग्रेस और समाजवादी ने की थी. उसका जबाब अपने कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव में उसका उत्तर दे दिया और अपने इस बात को साबित कर दिया कि आपकी विभाजनकारी राजनीति के साथ नहीं है.

 

पढ़ें :- TRT यूट्यूब चैनल के आमिर ने साधु संतो की आपत्तिजनक वीडिओ की पोस्ट शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

Read More at hindi.pardaphash.com