चीन की उंगली पकड़कर चांद पर उतरने की तैयारी में पाकिस्तान, 2035 तक रोवर पहुंचाने की तैयारी

पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है, लेकिन उसके ख्वाब बहुत बड़े हैं. जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चांद पर जाने की तैयारी में है, लेकिन इसके लिए वह चीन की उंगली पकड़ेगा. पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह चीन की मदद से अपना रोवर चंद्रमा पर भेजेगा. वह 2035 तक चंद्रमा पर अंतरिक्षयान उतारने को लेकर प्लान बना रहा है. इसके लिए चीन उसकी हर तरह की सहायता करेगा.

पाकिस्तान ने भारत से करीब 10 साल पहले अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू किया था, लेकिन अब वह इस मामले में करीब 25 साल पीछे हो गया है. पाकिस्तान के योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री अहसान इकबाल ने इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा बीजिंग में चीन की अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद कहा, भारत से लगभग एक दशक पहले हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू हुआ था, लेकिन अब 2035 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान उतारने की तैयारी है.

चीन के सहारे पाकिस्तान देख रहा चांद का सपना

रिपोर्ट के मुताबिक मिशन की जिम्मेदारी पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी SUPARCO के पास है. SUPARCO अभी तक अपने दम पर एक भी सैटेलाइट अंतरिक्ष में नहीं भेज पाया है. उसने अभी तक जितने भी सैटेलाइट लॉन्च किए हैं, इसमें चीन की स्पेस एजेंसी ने मदद की है. अब पाकिस्तान एक बार फिर चीन के सहारे की उम्मीद लगाए बैठा है.

चांद पर रोवर भेजेगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी मंत्री ने अंतरिक्ष की योजना पर बात करते हुए कहा, पाक 2028 में चीन के Chang-8 मिशन के साथ मिलकर लूनर रोवर भेजेगा, जिसका करीब 35 किलोग्राम वजह होगा. यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा और जानकारियां जुटाएगा. पाक मंत्री ने बताया कि उनका देश अंतरिक्ष प्रोग्राम को लेकर अब तेजी से काम करेगा. इसके लिए चीन के साथ समझौता होने जा रहा है. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ है, ऐसे वह अंतरिक्ष मिशन पर भी खर्च की तैयारी में है.

Read More at www.abplive.com