एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों पर्सनल लाइफ की खबरों की वजह से छाई हुई हैं. उनका नाम सुपरस्टार धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि धनुष और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे.
धनुष और मृणाल इस रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं. दोनों का रिश्त कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है. दोनों ने इस रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
नजर को लेकर क्या बोलीं मृणाल?
वहीं मृणाल ने कुछ समय पहले ही नजर को लेकर बात की थी. उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू में नजर के कॉन्सेप्ट पर रिएक्ट किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे करियर के साथ मुझे अभी बहुत सारी चीजें करनी हैं. अभी बहुत सारे बॉक्स हैं जो मैंने चेकमार्क नहीं किए हैं. जब मैं उन्हें पूरा कर लूंगी तब उनके बारे में बात करूंगी. क्योंकि मैं नहीं चाहती की नजर लग जाए. बहुत नजर लगती है.’
Dhanush and Mrunal Thakur are dating? pic.twitter.com/ItWYJdsm8a
— Aryan (@Pokeamole_) August 3, 2025
आगे मृणाल ने इंटरव्यू में कहा कि जब फेम को मैनेज करने की बात आती है तो वो पर्सनल बाऊंड्री को कैसे मेंटेन रखती हैं. मृणाल ने कहा, ‘किसी को भी अपने बारे में कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए. इस सेंस में मेरी पर्सेनालिटी बहुत अलग है. कोई हो सकता है इसके बारे में बात करे कि उनती अगले साल कितनी फिल्में रिलीज होनी है. मैं उसके बारे में बात नहीं करती. सभी को पता होता है कि क्या आने वाला है और क्या नहीं. मैं उसके बारे में लगातार उसके बारे में सोचती और बोलती नहीं. लोग मुझसे मेरे काम के बारे में पूछते हैं. पूछते हैं कि मैं कैसे इस प्रेशर से डील करती हूं लेकिन मुझे प्रेशर फील नहीं होता है. मैं बहुत पॉजिटिव शख्स हूं.’
वर्कफ्रंट पर मृणाल इन दिनों फिल्म सन ऑफ सरदार में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Box Office Collection: मंगल को बॉक्स ऑफिस पर मचा दंगल! ‘महावतार नरमसिम्हा’ की रही धूम, ‘सैयारा’-‘धड़क 2’ ने भी छापे नोट
Read More at www.abplive.com