DOT FRI System Blacklist 4 Lakh SIM Cards Fraud Numbers in Scam Activities All Details

अगर आप भी किसी अनजान नंबर से आए इन्वेस्टमेंट या नौकरी के ऑफर पर भरोसा कर लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलिकॉम विभाग (DoT) ने एक खास AI-बेस्ड सिस्टम से अब तक 3 से 4 लाख तक SIM कार्ड्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ये सभी नंबर कथित रूप से धोखाधड़ी और स्कैम से जुड़े थे। इसके लिए DoT ने एक खास फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर (FRI) सिस्टम तैयार किया है, जिसे कुछ ही महीने पहले लॉन्च किया गया था।

ET की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, DoT के इस FRI सिस्टम ने अब तक 3 से 4 लाख SIM कार्ड्स को ब्लॉक किया है। यह टूल कथित तौर पर हर दिन करीब 2,000 मोबाइल नंबर डिटेक्ट कर रहा है, जो ज्यादातर नौकरी और इन्वेस्टमेंट जैसे फ्रॉड स्कैम्स से जुड़े होते हैं।

DoT के एक सीनियर अधिकारी ने पब्लिकेशन को बताया कि जैसे ही कोई मोबाइल नंबर FRI के जरिए “हाई रिस्क” के रूप में मार्क होता है, तो सिस्टम उस नंबर से जुड़े अन्य SIM कार्ड्स को भी नेटवर्क पर खोज लेता है। यह काम AI-पावर्ड पैटर्न मैचिंग से होता है। यानी सिर्फ एक नंबर ही नहीं, उससे जुड़े पूरे नेटवर्क को ट्रैक कर लिया जाता है।

इस सिस्टम की वजह से पिछले महीने ही UPI प्लेटफॉर्म्स, जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm, कई करोड़ रुपये की संभावित फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स रोक पाए हैं।

जुलाई 2025 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों, चाहे वे कॉमर्शियल हों, पेमेंट बैंक हों या कोऑपरेटिव बैंक हो, को FRI सिस्टम को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करने की सलाह दी थी। इसके बाद FRI सिस्टम में कुछ सुधार करते हुए प्रोसेसिंग स्पीड और एक्शन लेने के टाइम को भी घटाया गया है।
 

DoT का FRI सिस्टम क्या है?

ये टेलिकॉम डिपार्टमेंट का एक AI-पावर्ड टूल है जो स्कैम में इस्तेमाल हो रहे नंबर पकड़ता है।

कितने SIM कार्ड्स को अब तक ब्लैकलिस्ट किया गया है?

DoT के मुताबिक अब तक 3 से 4 लाख SIM कार्ड्स FRI के ज़रिए ब्लैकलिस्ट हुए हैं।

यह हर दिन कितने नंबर पकड़ता है?

सतन 2,000 मोबाइल नंबर्स को डेली ‘हाई रिस्क’ के रूप में टैग किया जाता है।

क्या बैंकों ने भी इसे अपनाया है?

हां, RBI ने सभी बैंकों को इसे अपने सिस्टम में इंटीग्रेट करने को कहा है।

इसका सबसे बड़ा फायदा क्या है?

स्कैमर्स नंबर बदलकर भी नहीं बच सकते क्योंकि यह AI से पैटर्न डिटेक्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com