<p>उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. प्रशासन ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी.स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने कहा कि मलबे में 10. 12 लोग दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है. इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं.</p>
Read More at www.abplive.com