Britannia Q1 Results: बेकरी फूड निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd) ने वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सालाना आधार पर 3% की बढ़त के साथ ₹520 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। हालांकि, यह आंकड़ा बाजार अनुमानों से कम रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹504.9 करोड़ था। CNBC-TV18 के पोल में ₹566 करोड़ का अनुमान जताया गया था।
रेवेन्यू में मजबूत वृद्धि
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8.8% बढ़कर ₹4,622 करोड़ पर पहुंचा, जो अनुमानित ₹4,570 करोड़ से अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹4,250.6 करोड़ था। कंसॉलिडेटेड सेल्स सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर ₹4,535 करोड़ रही।
ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 0.5% बढ़कर ₹757 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹814 करोड़ से कम है। EBITDA मार्जिन घटकर 16.4% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 17.7% था। बाजार अनुमान 17.8% था।
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
Britannia के एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वरुण बेरी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण बाजारों में खपत में मामूली सुधार और महंगाई में कमी से कंपनी को कई तिमाहियों के बाद फिर से डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस साल भर स्वस्थ ग्रोथ बनाए रखने और प्रतिस्पर्धी माहौल में मार्जिन सुरक्षित रखने पर रहेगा।
शेयर का प्रदर्शन
Britannia का शेयर नतीजों के ऐलान से पहले मंगलवार को BSE पर 2.66% की गिरावट के साथ ₹5,631.35 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 14.19% का रिटर्न दिया है। हालांकि, हालांकि बीते 1 साल में स्टॉक 1.22% नीचे आया है।
ब्रिटानिया का बिजनेस क्या है?
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख फूड कंपनी है, जो मुख्य रूप से बिस्किट, ब्रेड, केक, डेयरी प्रोडक्ट्स और स्नैक्स का प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है। इसके सबसे मशहूर बिस्किट ब्रांड्स में Good Day, Marie, Tiger, Bourbon, Treat और 50:50 शामिल हैं।
ब्रिटानिया की पहुंच भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी है, और यह तेजी से अपने पोर्टफोलियो में हेल्दी और प्रोटीन-समृद्ध उत्पादों को शामिल कर रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com