WhatsApp User May Chat with people who don not have the app know how

WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि यूजर्स को उन लोगों से भी चैट करने की सुविधा देता है, जिनके पास वॉट्सऐप अकाउंट भी नहीं है। यह फीचर लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर उपलब्ध है। हालांकि, फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और आने वाले महीनों में रोल आउट किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को गेस्ट चैट कहा जाएगा और यह यूजर्स को एक सामान्य इन्वाइट लिंक के जरिए नॉन वॉट्सऐप यूजर्स के साथ बातचीत शुरू करने की सुविधा प्रदान करेगा। आइए WhatsApp के इस आगामी फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WaBetaInfo के अनुसार,  WhatsApp के इस नए फीचर की खास बात यह है कि इन्वाइटेड व्यक्ति को एप्लिकेशन इंस्टॉल करने या अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा वो वॉट्सऐप वेब जैसे सुरक्षित वेब इंटरफेस के जरिए चैट एक्सेस कर पाएंगे। आपको बता दें कि गेस्ट चैट में सभी कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, जिससे सिर्फ दोनों यूजर्स ही मैसेज को देख पाएंगे। गेस्ट चैट पूरी तरह से वॉट्सऐप के अपने इकोसिस्टम के अंदर मैनेज की जाएगी। यह इंटरनल तरीक ज्यादा आसान और बेहतर यूजर्स अनुभव प्रदान करता है।

हालांकि, गेस्ट चैट में वॉट्सऐप के ऐप वाले कुछ फीचर्स नहीं होंगे, जिसमें यूजर्स फोटो, वीडियो या जीआईएफ जैसी मीडिया शेयर नहीं कर पाएंगे। वॉइस और वीडियो मैसेज के साथ-साथ कॉलिंग फीचर भी उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा ग्रुप चैट का भी सपोर्ट नहीं मिलेगा। साफ तौर पर कहा जाए तो यह फीचर सिर्फ निजी बातचीत तक ही सीमित रहेगा।

यह फीचर यूजर्स को नॉन-यूजर्स के साथ बात करने का एक आसान तरीका प्रदान करने के लिए डिजाइन किया जा सकता है। इसके अलावा फुल साइनअप पूरा किए बिना WhatsApp को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। इस फीचर के टेक के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है, लेकिन गेस्ट एक ब्राउजर सेशन के जरिए एक अस्थायी इंटरफेस तक एक्सेस पाएगा जो कि एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन का सपोर्ट करता है। फिलहाल यह नहीं पता चला है कि वॉट्सऐप का यह फीचर अब तक आएगा। अभी इस पर टेस्टिंग चल रही तो इसे इसे आने में कुछ महीनों का समय लग सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com