उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। पूरा धराली गांव मलबे की चपेट में आ गया। दर्जनों घर सैलाब में बह गए। अभी तक चार लोगों के मौत की खबर आई है। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए हर्षिल से आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है।
पढ़ें :- Uttarkashi Cloud Burst: हर्षिल हेलिपैड मलबे में दबा, आर्मी कैंप में भी पानी घुसा…बादल फटने से आई तबाही, देखिए तस्वीरें
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं।
प्रशासन से अपील है कि राहत और…
पढ़ें :- PM मोदी ने सत्यपाल मलिक के निधन पर जताया दुख, जानिए क्या कहा…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2025
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं। घर के घर उजड़ गए हैं। इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूं। मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेज़ी लाएं और ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए NDRF की और टीमें लगाई जाएं।
उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं।
घर के घर उजड़ गए हैं।इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता…
पढ़ें :- उत्तरकाशी में आई तबाही: सैलाब में बहे दर्जनों घर, चार की मौत, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी, PM ने की CM धामी से बात
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 5, 2025
Read More at hindi.pardaphash.com