एशिया कप 2025 के लिए प्रीलिमिनरी स्क्वाड की घोषणा; बोर्ड ने इस प्लेयर को बनाया कप्तान

Asia Cup 2025 Preliminary Squad: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल आठ देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लीने वाली हैं। जिनमें से दो टीमों ने अपनी प्रीलिमिनरी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दरअसल, बांग्लादेश के अफगानिस्तान ने भी प्रीलिमिनरी स्क्वाड घोषित कर दी है।

पढ़ें :- IND vs PAK Match Venue: दुबई में भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी 22 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड की घोषणा की है। यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता 9 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी। जिसके लिए राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। एसीबी ने बताया कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति ने 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का चयन कर लिया है, जो आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप से पहले दो सप्ताह के प्रशिक्षण और तैयारी शिविर में भाग लेगी।

अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मुजीब जादरान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।

बांग्लादेश की 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और इस महीने के अंत में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड में नूरुल हसन को शामिल किया है। घरेलू सर्किट में नियमित रूप से रन बनाने के बावजूद नूरुल और मोसादेक हुसैन को काफी समय तक नजरअंदाज किया गया।

पढ़ें :- एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, 14 सितंबर को भारत-पाक के बीच होगा मुकाबला

बांग्लादेश की 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड- लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

Read More at hindi.pardaphash.com