Marico Stocks: जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या स्टॉक्स में अभी निवेश करने पर तगड़ी कमाई हो सकती है? – marico stocks marico performs well in june quarter should you invest for decent return

मैरिको का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। मार्जिन में तेज गिरावट के बावजूद अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रही। मैरिको के शेयरों का प्रदर्शन इस साल (2025) अच्छा रहा है। इस दौरान यह 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी को नए बिजनेस में विस्तार का फायदा मिला है। मैरिको इंडिया की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक है।

जून तिमाही में Marico के इंडियन बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ कई तिमाही के सबसे हाई पर पहुंच गई। कंपनी को कोर पोर्टफोलियो में इम्प्रूवमेंट, बढ़ते प्रीमियम मिक्स और डिजिटल-फर्स्ट पोर्टफोलियोय के विस्तार का फायदा मिला। Parachute की सेल्स ग्रोथ स्ट्रॉन्ग रही। इसमें कीमतें बढ़ाने का हाथ है। कोपर की कीमतों में उछाल की वजह से Parachute की कीमतों में साल दर साल आधार पर 60 फीसदी इजाफा हुआ।

हालांकि, Parachute के वॉल्यूम में कमी आई। कीमतें बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। वैल्यू-ऐडेड हेयर ऑयल पोर्टफोलियो की ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिली। मैरिको की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है, जबकि अनऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स की कम हो रही है। हालांकि कोर कैटेगरी में स्लोडाउन है। सफोला ऑयल पोर्टफोलियो की वॉल्यूम ग्रोथ की वजह वेजिटेबल्स ऑयल की इंपोर्ट ड्यूटी में हाल में आई कमी है।

Beardo, Just Herbs और Plix जैसे डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड्स की ग्रोथ नई ऊंचाई पर पहुंच गई। इसमें अच्छी डिमांड और स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन का हाथ है। जून तिमाही में एग्जिट एनुअल रेवेन्यू रेट 850 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंटरनेशन बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ रही। इसमें बांग्लादेश में अच्छे प्रदर्शन का हाथ है। यह कंपनी के लिए सबसे बड़ा मार्केट है। कॉस्ट प्रेशर घट रहा है। इससे इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एबिड्टा मार्जिन स्टैलबलाइज हो जाने की उम्मीद है।

मैरिको ने हाई ग्रोथ वाले फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर (D2C Brands) पोर्टफोलियो में काफी ज्यादा निवेश किया है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। कंपनी ने डायवर्सिफिकेशन पर भी फोकस बढ़ाया है। इससे कोर पोर्टफोलियो के लिए रिस्क घटा है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में एग्जिक्यूशन पर फोकस कर रही है। इससे मीडियम टर्म में कंपनी की कंसॉलिडिटेड रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकती है।

कंपनी रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ा रही है। इससे ग्रामीण इलाकों में कंपनी की पैठ बढ़ेगी। Project SETU का फायदा भी कंपनी को ग्रामीण इलाकों में मिलेगा। साथ ही शहरी जीटी चैनल में भी मैरिको की स्थिति मजबूत होगी। मैरिको के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 42 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। मैरिको की स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन कैपेबिलिटीज, पावर ब्रांड्स और डायवर्सिफिकेशन एजेंडा को देखते हुए आउटलुक पॉजिटिव है। शेयरों में गिरावट आने पर उनमें लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com