Bollywood News: शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान , जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया ठिकाना

बॉलीवुड  सुपरस्टार आमिर खान भी शाहरुख खान की तरह किराए के मकान में शिफ्ट हो गए हैं।वहीं सबसे  इंट्रेसटेड  बात ये है कि दोनों का टेंपरेरी घर एक ही लोकेशन पर है। इससे दोनों सुपरस्टार्स अब  पड़ोसी बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं। इससे पहले शाहरुख खान अपना ‘मन्नत’ छोड़कर पाली हिल में किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे।

पढ़ें :- Entertainment Update: Shehnaaz Gill क्यों हुईं हॉस्पिटल में एडमिट? करणवीर मेहरा ने दिया हेल्थ पर अपडेट

क्यों किराए के मकान में हुए शिफ्ट?

आमिर खान मुंबई के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके 12 फ्लैट्स मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोसायटी में फिलहाल री डेवलपमेंट का चल रहा है। इस वजह से सुपरस्टार ने किराए के मकान को अपना नया ठिकाना बनाया है। उन्होंने पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना बिल्डिंग में 4 अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इनकी कीमत कथित तौर पर 24.5 लाख रुपये मासिक बताई जा रही है।

 

पढ़ें :- ‘क्या समाज महिलाओं का सम्मान…’विवेक अग्निहोत्री ने संदीप रेड्डी वांगा को क्यों बताया ‘अपने जैसा’, संदीप को पूरा अधिकार है – बोले डायरेक्टर

Read More at hindi.pardaphash.com