Dividend Stocks: अगस्त के पहले हफ्ते में डिविडेंड और बोनस शेयर बांट रहीं ये 10 कंपनियां, चेक करें पूरी लिस्ट – 10 major companies dividend and bonus schedule for first week of august 2025 nestle ceat hyundai

Dividend Stocks: अगले हफ्ते ( 4 से 8 अगस्त) कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं। इन स्टॉक्स में हलचल भी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि कौन-सी 10 कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं और उनकी रिकॉर्ड डेट क्या हैं।

टायर निर्माता कंपनी Ceat ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 8 अगस्त तय की गई है।

कूरियर और लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली Blue Dart ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक बुधवार, 6 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

मैगी बनाने वाली दिग्गज FMCG कंपनी Nestle India 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त को तय की गई है।

एग्रोकेमिकल क्षेत्र की MNC कंपनी Bayer Crop ₹35 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को तय किया गया है।

ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर Automotive Axles ₹30.5 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 5 अगस्त तय की गई है।

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Britannia ने ₹75 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट सोमवार, 4 अगस्त को है।

ESAB India ₹42 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है और इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को होगा।

Lumax Industries ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड की पेशकश कर रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 7 अगस्त तय किया गया है।

देश का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी Hyundai Motor India ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

Tata Group की होटल कंपनी Benares Hotels ₹25 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित कर चुकी है। यह स्टॉक भी मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com