TV अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की Maid की बेटी और उसकी Friend लापता, कराई रिपोर्ट,मुख्यमंत्री से भी मांगी हेल्प

मुंबईं। टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की Maid की बेटी और दोस्त लापता है।अभिनेत्री ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दिया है। अभिनेत्री अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Maid की बेटी और उसकी Friend की फोटो के साथ रिपोर्ट की कॉपी भी पोस्ट किया है। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में कहा है कि, ‘मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की दोस्त, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।’

पढ़ें :- Gonda Big Accident: गोंडा में नहर में गिरी बोलेरो कार, एक ही परिवार के नौ सदस्य समेत 11 लोगों की मौत; CM योगी ने जताया दुख

 

अभिनत्री ने लोगों से आपील भी की है। अकिंता ने बताया कि ‘वो सिर्फ हमारे घर का ही हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। हम बेहद टेंशन में हैं। सभी से खासकर मुंबई पुलिस और मुंबई वालों से अनुरोध है कि वे इस को लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी हर संभव मदद करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया बताएं या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें। आपका समर्थन और प्रार्थनाएं इस समय सब कुछ हैं।’इसके अलावा अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी हेल्प करने की मांग किया है।

पढ़ें :- CM योगी बोले- 2017 से पहले भर्तियों में भेदभाव और पैसों का लेन-देन होता था और बोली लगती थी

Read More at hindi.pardaphash.com