पी. चिदंबरम पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-वे किसे बचाना चाहते हैं?

नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कल कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम जी ने यह प्रश्न उठाया कि क्या सबूत हैं कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे? वे क्या साबित करना चाहते हैं? वे किसे बचाना चाहते हैं? वे कहते हैं कि आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे—और इस तरह से एक पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कहकर चिदंबरम जी यह संकेत देना चाह रहे हैं कि यदि आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे, तो फिर हमने पाकिस्तान पर हमला क्यों किया?

पढ़ें :- लोकसभा में दहाड़े अखिलेश यादव, बोले -‘पहलगाम हमारी खुफिया चूक, इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा?

उन्होंने आगे कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री, जो कांग्रेस पार्टी से आते हैं, यह कह रहे हैं कि क्या सबूत हैं-यह सीधे-सीधे पाकिस्तान को बचाने की साजिश है। लेकिन आप इस साजिश से बच नहीं पाएंगे। 140 करोड़ देशवासी यह सब देख रहे हैं। साथ ही कहा, मैं चिदंबरम जी से कहना चाहता हूं कि हमारे पास अनेक प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं। उनकी राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है वो भी पाकिस्तान में बनी है। और ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मैं उसी दिन श्रीनगर रवाना हो गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी भाग न पाएं और सुरक्षा को लेकर तुरंत बैठक की जा सके। मोदी जी ने 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को CCS की बैठकें कीं। और कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी चूक ‘सिंधु जल समझौता’ रही, जिसे मोदी जी ने स्थगित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने आगे कहा, इसके अतिरिक्त: अटारी के माध्यम से एकीकृत जांच चौकियों को बंद किया गया। पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा निलंबित कर उन्हें वापस भेजा गया। पाकिस्तान के तीन उच्चायोग अधिकारियों—रक्षा, सेना और नौसेना के सलाहकारों—को अवांछनीय (persona non grata) घोषित किया गया। और CCS ने यह स्पष्ट निर्णय लिया कि जहां कहीं भी आतंकी छिपे हों, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- आपको देश को बताना चाहिए कि सीजफायर की क्या शर्तें थीं? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा

Read More at hindi.pardaphash.com