पांचवें टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर का खतरा टला? इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों की फिटनेस बनीं सिरदर्द

IND vs ENG 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां व सीरीज डिसाइडर टेस्ट मैच गुरुवार (31 जुलाई) से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। सीरीज बचाने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा, जबकि इंग्लैंड मैच को ड्रॉ कराकर या जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगा। हालांकि, इस मैच से जोफ्रा आर्चर के बाहर होने की पूरी संभावना नजर आ रही है, जो भारत के लिए राहत भरी खबर हो सकती है।

पढ़ें :- IND vs ENG 5th Test: पिछली बार भारत ने इंग्लैंड को केनिंग्टन ओवल में चटाई थी धूल; जानें- कैसा रहा अब तक का रिकॉर्ड

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन जोफ्रा आर्चर लय में नहीं नजर आए और फील्डिंग के दौरान भी वह कुछ तकलीफ में नजर आ रहे थे। फील्डिंग के दौरान जब गेंद उनकी तरफ गयी तो आर्चर से मिस फील्ड हुई। रिप्ले में साफ नजर आया कि उन्हें गेंद उठाने के लिए झुकने में दिक्कत हो रही थी। वह पूरी तरह थके हुए नजर आ रहे थे। पिछले चार सीज़न में प्रथम श्रेणी मैच न खेलने के बावजूद आर्चर का लगातार टेस्ट मैच खेलना काबिले तारीफ़ है। हालांकि, वह ख़तरों से खिलवाड़ कर रहे हैं।

दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़, जो अपने हालिया करियर के ज़्यादातर समय कई चोटों के कारण मैदान से बाहर रहे हैं, आखिरी टेस्ट खेलने और एशेज के लिए अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए बेताब हैं। लेकिन पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि अगर इंग्लैंड ओवल टेस्ट के लिए आर्चर को चुनता है, तो वह उनके एक और चोटिल होने का जोखिम उठाएगा।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “हम आर्चर को चार साल तक टीम में नहीं रख सकते, उसे वापस लाएँ और फिर उसे मैदान पर गेंदबाज़ी करवाएँ और फिर उसे अगले चार साल तक न देखें।” उन्होंने कहा, “(जोश) टंग ने सीरीज़ की शुरुआत की थी, और मुझे पता है कि उन्होंने ज़्यादातर निचले क्रम के खिलाड़ियों को बाहर रखा था, लेकिन आर्चर के लिए आपके पास शायद एक स्वाभाविक विकल्प मौजूद है।”

ब्राइडन कार्स और क्रिस वोक्स चारों टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्हें आराम दिया जाना है, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने हैमस्ट्रिंग और कंधे की चोट के बावजूद मैनचेस्टर में गेंदबाज़ी की। इंग्लैंड ने जेमी ओवरटन को टीम में वापस बुलाया है, जबकि गस एटकिंसन और टंग भी खेलने की दौड़ में हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG: चौथा मैच ही नहीं टेस्ट सीरीज भी दांव पर, आज गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों को करना होगा चमत्कार

पूर्व कप्तान हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे नहीं लगता कि चार साल बाद वापसी करने वाले आर्चर को आप लगातार तीन मैचों में खिला सकते हैं।” उन्होंने कहा, “एटकिंसन लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, और फिर स्टोक्स को भी थोड़ी चोट के साथ आपके चार तेज़ गेंदबाज़ों में से तीन के रूप में चुना जा सकता है – लेकिन अगर वह फिट हैं तो मैं एटकिंसन को उनके घरेलू मैदान पर ज़रूर खिलाऊँगा।”

Read More at hindi.pardaphash.com