सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी, आज इस भाव पर मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. MCX पर गोल्ड 125 रुपए मजबूत होकर 97670 पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो वह 400 रुपए उछलकर 113453 पर ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशल बाजार में भी काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर सख्त रुख अपनाते हुए रूस को शांति समझौते के लिए सिर्फ 10 से 12 दिनों का समय दिया है. ट्रंप की इस घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल दिखी. कच्चे तेल की कीमत ढाई प्रतिशत बढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई. इसके उलट सोने की कीमत 25 डॉलर गिरकर 3370 डॉलर के आसपास आ गई, जबकि चांदी में हल्की कमजोरी दिखी.

घरेलू बाजार में क्या है सोने का हाल?

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई और यह 500 रुपए की गिरावट के साथ 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना शनिवार को 600 रुपए की गिरावट के साथ 98,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को यह 500 रुपए टूटकर 97,750 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया. पिछले बाजार सत्र में यह 98,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, सोमवार को चांदी की कीमतें 1,000 रुपए घटकर 1,13,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुईं. शनिवार को यह 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Read More at www.zeebiz.com