Haier ने भारत में अपनी नई F9 सीरीज के प्रीमियम फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन का लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट लाइन-अप का सबसे बड़ा हाईलाइट ‘इंडिया का पहला AI Colour Touch Panel’ है, जिससे वॉशिंग मशीन का ऑपरेशन अब तक का सबसे आसान और स्मार्ट बन गया है। F9 सीरीज में Haier ने AI One Touch टेक्नोलॉजी के साथ सुपर-ड्रम (525mm) और क्वायट डायरेक्ट मोशन मोटर जैसे फीचर्स दिए हैं।
Haier F9 सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल HW120-DM14F9BKU1 को 12KG लोड क्षमता के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 59,990 रुपये है और यह देशभर के मेजर रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Amazon, Reliance Digital, Croma आदि) पर खरीदी जा सकती है। कंपनी 5 साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी और मोटर पर 20 साल की लॉन्ग टर्म वारंटी भी दे रही है।
F9 वॉशिंग मशीन सीरीज का ‘AI Color Touch Panel’ इंडिया में पहली बार आया है, जिसमें सिर्फ एक ही टच से सभी वॉश प्रोग्राम और ऑप्शन्स सिलेक्ट किए जा सकते हैं। AI One Touch टेक्नोलॉजी खुद-ब-खुद लोड साइज, फैब्रिक टाइप और गंदगी की मात्रा डिटेक्ट करती है और उसी हिसाब से सही वॉश साइकल सेट करती है।
इस सीरीज का सुपरड्रम सबसे बड़ा है, जो पिलो-शेप डिजाइन के साथ आता है। क्वाइट डायरेक्ट मोशन मोटर की वजह से कम शोर होने का दावा किया गया है। इसमें AI Direct Motion Pro मोड है, जो कंपनी के मुताबिक, ह्यूज लोड में भी स्मूद ऑपरेशन बरकरार रखता है।
मशीन में हाई-स्पीड 1400 RPM स्पिन और AI Dynamic Balance System (AI-DBS) जैसे फीचर्स मौजूद हैं। F9 सीरीज में PuriStream वॉटर प्यूरीफिकेशन, डुअल स्प्रे क्लीनिंग और एंटी-बैक्टीरियल ट्रीटमेंट वाला ड्रम मिलता है।
Haier F9 Washing Machine की खासियत क्या है?
इंडिया की पहली वॉशिंग मशीन जिसमें AI रंगीन टच पैनल, AI One Touch टेक्नोलॉजी और 525mm सुपर ड्रम मिलता है।
इस मशीन की लोड कैपेसिटी और प्राइस क्या है?
फ्लैगशिप वेरिएंट HW120-DM14F9BKU1 में 12kg लोड कैपेसिटी है। इसकी कीमत 59,990 रुपये है।
AI One Touch टेक्नोलॉजी क्या करती है?
यह टेक्नोलॉजी खुद-ब-खुद कपड़ों का लोड, फैब्रिक, और गंदगी पहचानती है व बेस्ट वॉश प्रोग्राम चुनती है।
ड्रम व मोटर की क्या खासियत है?
525mm का पिलो शेप सुपर ड्रम मिलता है। डायरेक्ट मोशन मोटर बेहद कम आवाज करने का दावा करती है और 20 साल की वारंटी के साथ आती है।
हाइजीन और सेफ्टी में क्या एडवांस फीचर्स हैं?
PuriStream वॉटर प्यूरीफिकेशन, डुअल स्प्रे क्लीनिंग, एंटी-बैक्टीरियल ड्रम ट्रीटमेंट और AI डायनामिक बैलेंस शामिल है।
यह वॉशिंग मशीन कहां अवेलेबल है?
Haier F9 सीरीज देशभर के बड़े रिटेल स्टोर्स (Croma, Reliance Digital, Amazon आदि) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com