Kanya Rashifal August 2025: कन्या राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).
बिजनस एंड वेल्थ
-
द्वितीय भाव के लॉर्ड शुक्र 19 अगस्त तक दशम भाव में सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे कस्टमाइज्ड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलपर बिजनसपर्सन की आर्थिक स्थिति अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है.
-
15 अगस्त तक एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बिजनेसमैन को गवर्नमेंट फील्ड से मुनाफा प्राप्त होगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध रहने से बिजनेसमैन का खर्चे पर कंट्रोल रहेगा, जिससे आप बचत को बिजनेस में सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे और लाभ प्राप्त करेंगे.
-
25, 26, 27 अगस्त को चन्द्रमा आपकी राशि में, चन्द्रमा से दशवें गुरू होने से अमल कीर्ति योग रहेगा, जिससे बिजनेसमैन की मार्केट पर पकड़ मजबूत होगी और चारों ओर आपकी तारीफ होगी.
-
5, 6, 7, 12, 13, 18, 19 अगस्त को गजकेसरी योग और 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे आप किसी की सलाह लेकर म्यूचुअल फंड्स, प्रॉपर्टी, शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बना सकते हैं. अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो स्वयं की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के बाद ही कदम बढ़ाएं.
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में वक्री चल रहे हैं, जिससे आपका करियर ठीक-ठाक रहने की संभावना है.
-
4, 8, 9, 12, 14 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग और 16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग रहेगा, जिससे जॉब चेंज के संकेत मिलेंगे. आपको अपने काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, लेकिन विरोधियों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
-
मंगल-राहु का षडाष्टक संबंध रहने से जॉब में हो सकता है कोई जानबूझकर आपको गलती में फंसाना चाहे. आप अलर्ट रहें और ईमानदारी से अपने काम में लगे रहें. सत्य ही देर-सवेर जीतता है.
-
दशम भाव में विराजित गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप तरक्की और एक्स्ट्रा इनकम के लिए ओवरटाइम का सहारा ले सकते हैं.
-
15 अगस्त तक सूर्य एकादश भाव में रहते आपकी राशि में विराजित मंगल से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे आप काम में जी-जान लगा देंगे और सफलता के झंडे गाड़ेंगे.
-
16 अगस्त से सूर्य द्वादश भाव में स्वगृही रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर करेंगे, जिससे अनएम्प्लॉइड पर्सन के फुल और पार्ट-टाइम जॉब मिलने के चांसेज बनेंगे और वे इसे भुना पाएंगे.
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
-
बात करें मैरिड लाइफ की तो 19 अगस्त तक शुक्र-शनि का 4-10 का संबंध रहेगा, जिससे आप एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे और रिश्ते में मजबूती आएगी.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेगा, फिर भी रिश्ता सहज भाव से चलता रहेगा.
-
20 अगस्त से शुक्र एकादश भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे मैरिड लाइफ में प्रेम का रस घुल जाएगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच प्यार और रोमांस बढ़ेगा.
-
मंगल-राहु का षडाष्टक संबंध रहने से अहम का टकराव संभव है, लेकिन आप प्रेमपूर्वक व्यवहार करें और अपने प्रियतम को सम्मान दें.
-
यह समय आपके प्रियतम के लिए बहुत अनुकूल रहेगा.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
-
15 अगस्त तक एकादश भाव में विराजित सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होगी, जिससे स्टूडेंट्स के लिए अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.
-
मंगल-केतु का 2-12 का संबंध रहने से स्पोर्ट्स पर्सन को हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें और ज्यादा सोच-विचार करने से बचें.
-
दशम भाव में विराजित गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है.
-
पंचम भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में वक्री चल रहे हैं, जिससे हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स के लिए यह महीना चुनौतियों से भरा रहेगा.
हेल्थ एंड ट्रेवल
-
आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि मंगल-राहु का षडाष्टक संबंध स्वास्थ्य को कमजोर बना सकता है.
-
16 अगस्त से द्वादश भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे हेल्थ रिलेटेड परेशानियों के कारण ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध आपके क्रोध को बढ़ाएगा. क्रोध से रक्तचाप और उदर रोग हो सकते हैं.
उपाय
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं और गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें. भाई बुध से संबंधित हरे रंग की वस्तुएं उपहार में दे.
- 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तुलसी, चंदन और माखन श्रीकृष्ण को अर्पित करते हुए “ऊँ श्रीकृष्णाय शरणं मम” का जाप करें. गरीब बच्चों में कॉपी-पेन का दान करें.
- 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं और दूर्वा, हरे मूंग व गुड़ चढ़ाते हुए “ऊँ श्रीं गं सौम्याय गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com