Vrischik Rashifal August 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).
बिजनस एंड वेल्थ
-
10 अगस्त तक बिजनेस के कारक बुध नवम भाव में वक्री रहेंगे, जिससे पार्टनरशिप बिजनेसमैन को बाहरी संबंधों को बनाए रखने में मुश्किलें और विवाद की स्थितियां पैदा हो सकती हैं.
-
सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र 19 अगस्त तक अष्टम भाव में गुरू के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे गिफ्ट शॉप, ऑनलाइन ट्यूटर, मोबाइल फूड ट्रक, मोबाइल एक्सेसरीज़, मार्केट रिसर्च और बाय-सेल डोमेन बिजनेसपर्सन के लिए वृद्धि और मुनाफे के योग बनेंगे.
-
पंचम भाव में वक्री शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रही है, जिससे आप बिजनेस के सभी मामलों को संभाल लेंगे और कार्य बाधित नहीं होंगे.
-
11 अगस्त से बुध मार्गी होंगे, जिससे बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा और एम्प्लॉइज के साथ संबंध बेहतर बनेंगे.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध बिजनेस के लिए मध्यम रूप से लाभकारी रहेगा.
-
12, 13, 18, 19, 20, 25, 26 अगस्त को गजकेसरी योग व 4, 8, 9, 12, 14, 15 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग रहने से बिजनेसपर्सन को लाभ के अवसर मिलेंगे.
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
महीने की शुरुआत से 15 अगस्त तक दशम भाव के लॉर्ड सूर्य नवम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे एमएनसी कंपनी से बड़ा जॉब ऑफर मिल सकता है.
-
अष्टम भाव में गुरू का षष्ठ व दशम भाव से 3-11 का संबंध आपके करियर को आगे बढ़ाएगा और लाभ के अवसर देगा.
-
16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग व 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहने से ट्रांसफर और प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे.
-
15 अगस्त तक सूर्य नवम भाव में रहते दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएंगे, जिससे जॉब संबंधी निर्णय लेने से पहले परिवार की राय लेना जरूरी होगा.
-
16 अगस्त से सूर्य दशम भाव में केतु के साथ ग्रहण दोष बनाएंगे, जिससे कार्यस्थल पर बहस या इमेज से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं.
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
-
19 अगस्त तक अष्टम भाव में शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का संबंध प्रेम संबंधों में गलतफहमी और बेवजह शक का कारण बन सकता है.
-
एकादश भाव में मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे रिश्तों में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा.
-
पंचम भाव में वक्री शनि दोस्तों से विवाद की स्थिति ला सकते हैं, जिससे प्रेम जीवन प्रभावित हो सकता है.
-
मंगल-राहु का षडाष्टक संबंध मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव ला सकता है, लेकिन एक-दूसरे को समझकर स्थिति संभाली जा सकती है.
-
वाणी में कठोरता आ सकती है और जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध स्पोर्ट्स पर्सन के लिए सफलता और अच्छे प्रदर्शन का संकेत दे रहा है.
-
15 अगस्त तक सूर्य नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे कॉम्पिटिटिव छात्रों को सहयोग और अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.
-
12, 13, 18, 19, 20, 25, 26 अगस्त को गजकेसरी योग रहेगा, जिससे फॉरेन स्टडी की इच्छाएं आंशिक रूप से पूरी हो सकती हैं.
-
अष्टम भाव में गुरू का पंचम भाव से 4-10 का संबंध घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को फैकल्टी का सपोर्ट दिलाएगा.
-
प्लेसमेंट के अवसर स्टूडेंट्स को मिल सकते हैं.
हेल्थ एंड ट्रेवल
-
एकादश भाव में मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ रही है, जिससे गुस्सा स्वास्थ्य और काम दोनों पर असर डाल सकता है.
-
16 अगस्त से दशम भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे मानसिक तनाव और पैरों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
-
19 अगस्त तक अष्टम भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग बिजनेस ट्रेवलिंग को प्रॉफिटेबल बना सकता है.
उपाय
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर – बहन भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं और गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें. भाई मंगल से संबंधित लाल या केसरिया रंग की वस्तुएं उपहार में दें.
15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर – श्रीकृष्ण को गुड़-माखन और गुड़ से बनी मिठाइयां अर्पित करें, “ऊँ श्रीं वत्सले नमः” मंत्र का जाप करें.
27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर – गणेश जी को लाल दूर्वा, सिंदूर और गुड़ से पूजन करें, बेसन के लड्डू का भोग लगाकर “ऊँ गणाधिपतये नमः” मंत्र जपें और गणेश चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com