Donald Trump on Gaza: सोशल मीडिया पर गाजा के बच्चों की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें देखा जा सकता है कि बच्चों के शरीर केवल एक हड्डी का ढांचा बन गए हैं। यह सब तस्वीरें यह दिखाती हैं कि गाजा में भुखमरी अपने चरम पर है। दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में भुखमरी के संकट को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में इस तरह के हालात नहीं हैं। हालांकि, नेतन्याहू के इस दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने खारिज करते हुए कहा कि ‘गाजा में भुखमरी का संकट है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है।’
भुखमरी को नकारा नहीं जा सकता
गाजा में भुखमरी के हालात पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाजा में किसी तरह के भुखमरी वाले हालात नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी मीटिंग के दौरान गाजा के हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गाजा में इन हालातों को नकारा नहीं जा सकता है। हम उनकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गाजा के पक्ष में बोलते हुए कहा कि ‘वहां भुखमरी के हालात को नकारा नहीं जा सकता है। गाजा में वास्तव में यह संकट है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है।’
ये भी पढ़ें: गाजा वालों के पास दो रास्ते ‘भूख से मरना या गोली खाना’, UNRWA प्रमुख ने इसे बताया ‘कब्रिस्तान’
कौन रोक रहा है गाजा वालों का खाना?
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में पहुंचने वाली राहत सामग्री पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘गाजा के लोगों तक जरूरत का सामान तो पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कुछ कारणों के चलते वह उन तक नहीं पहुंच पा रहा है।’ ट्रंप ने कहा कि इस सामान को उन तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। फिर चाहें राहत सामग्री को न पहुंचने देने में हमास का हाथ हो या फिर किसी और का। बता दें कि पिछले दिनों रिपोर्ट्स सामने आईं कि गाजा के बॉर्डर पर IDF के सैनिक डेरा डाले हैं, जो राहत सामग्री को अंदर लोगों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं।
दूसरे देशों से गाजा में जो सामान लाया जा रहा है, वह भी बहुत खतरे का सामना कर रहे हैं। 27 जुलाई को गाजा पट्टी पर फिलिस्तीनियों के लिए सहायता भेजने के लिए हवाई मार्ग अपनाया गया। OCHA ने पिछले हफ्ते ही चेतावनी देते हुए कहा था कि गाजा में पहले से भी ज्यादा खराब हालात होते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा पर फिर किया हमला, 81 फिलिस्तीनियों की मौत, 400 से ज्यादा लोग हुए घायल
Read More at hindi.news24online.com