Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 80,891 पर बंद हुआ. निफ्टी 156 अंक कमजोर होकर 24,680 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 444 अंक गिरकर 56,084 पर बंद हुआ. रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 86.67 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक बिकवाली रियल्टी सेक्टर के शेयरों में देखी गई. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया.
NIFTY LOSERS
KOTAK BANK -7%
WIPRO -3.5%
BAJAJ FINANCE -3.5%
BHARTI AIRTEL -2%
NIFTY GAINERS
SHRIRAM FINANCE +3%
CIPLA +2.5%
HERO MOTOCOPR +1.5%
SBI LIFE +1.1%
TCS LAYOFF IMPACT ON IT SECTOR
BIRLASOFT -2.5%
TCS -2%
HEXAWARE -2%
HCL TECH -1.6%
DEFENCE LOSER (3-10%)
DATA PATTERNS -3%
PREMIER EXPLOSIVES -4%
ZEN TECH-5%
PARAS DEFENCE -10%
POWER GAINER (2-8%)
GMR POWER +1.2%
ADANI GREEN ENERGY +2%
NTPC GREEN ENERGY +2%
ACME SOLAR +9%
RESULT IMPACT STOCKS
SBI CARDS -5%
CDSL -5%
RPG LIFESCIENCES -9%
Sudharshan Chemicals +14%
TOP LOSERS
HOME FIRST FINANCE -6.5%
LODHA DEVELOPERS -5.5%
GODREJ PROPERTIES -5%
VISHAL MEGA MART -5%
TOP GAINERS
LAURUS LABS +6.5%
VIJAYA DIAGNOSTIC +6%
CHENNAI PETRO +5%
AADHAR HOUSING FINANCE +4%
बता दें कि शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स 164 अंक टूटकर 81,299 पर खुला. निफ्टी 55 अंक कमजोर होकर 24,782 पर खुला. बैंक निफ्टी 313 अंक गिरकर 56,215 पर खुला. रुपया 86.51 के मुकाबले 86.47/$ पर खुला. आज इस बिकवाली का असर सबसे अधिक रियल्टी सेक्टर पर देखा गया, जिसमें सुबह 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. यही हाल बैंकिंग सेक्टर और आईटी का भी रहा. हालांकि आज FMCG और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी गई.
इस खबर का बाजार पर दिखा असर
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन के साथ 15% टैरिफ पर ट्रेड डील का ऐलान किया है. साथ ही चीन के साथ भी अमेरिका आज से टैरिफ को लेकर दोबारा बातचीत शुरू करने जा रहा है. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटकनिक ने साफ कर दिया है कि टैरिफ पर डेडलाइन 1 अगस्त के बाद नहीं बढ़ाई जाएगी और न ही किसी तरह की छूट दी जाएगी. इससे साफ है कि अमेरिका चीन पर दबाव बनाने की रणनीति पर कायम है.
Bond Investment: इन 6 चीजों की जांच जरूरी है, BSE-NSE ने दी सख्त एडवाइजरी
अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. दमदार कॉरपोरेट नतीजों और टैरिफ डील की उम्मीद से निवेशकों में भरोसा बढ़ा. S&P 500 लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक तीसरे दिन नए लाइफ हाई पर पहुंचा. डाओ जोंस में करीब 200 अंकों की तेजी आई. डाओ फ्यूचर्स में भी सोमवार को 170 अंकों की मजबूती दिख रही है. हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स 250 अंकों की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है.
Airplane Window Hole Reason: प्लेन की खिड़की पर बना छेद करता है बड़े काम… यहां जान लो वजह
भारतीय बाजार का हाल और FII-DII मूवमेंट
GIFT निफ्टी 24,850 के पास सपाट नजर आ रहा है. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 7,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 15वें दिन खरीदारी की, जो बीते 4 महीनों में पहली बार हुआ है.
कमोडिटी बाजार में हलचल
कमोडिटी मार्केट में भी भारी उतार-चढ़ाव रहा. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 डॉलर चढ़कर 3,390 डॉलर के पास पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में यह 900 रुपए गिरकर 97,800 रुपए पर बंद हुआ. चांदी 2,000 रुपए टूटकर 1,13,000 रुपए के पास बंद हुई. कच्चा तेल भी 1% गिरकर 68 डॉलर के नीचे आ गया है.
India-UK Trade Deal: Whisky, Jaguar सस्ती और अब बढ़ेगा Export!
कमजोर नतीजे और छंटनी की खबरें
जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने कमजोर प्रदर्शन किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा और IDFC फर्स्ट बैंक के नतीजे मिले-जुले रहे. SBI कार्ड के नतीजे उम्मीद के मुताबिक जबकि पूनावाला फिनकॉर्प ने अच्छे नतीजे पेश किए. आज इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे घोषित होंगे. F&O स्टॉक्स में मझगांव डॉक, GAIL, अडानी ग्रीन, अडानी गैस, टोरेंट फार्मा और पिरामल फार्मा के नतीजे भी चर्चा में रहेंगे.
Karnataka GST Case: UPI Payment से मिला ₹29 लाख का Notice, क्या है पूरा मामला?
TCS की छंटनी और IPO अपडेट
TCS ने 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. यह कटौती कंपनी के मिड और सीनियर लेवल कर्मचारियों में होगी, जो कुल वर्कफोर्स का करीब 2% है. दूसरी ओर, शांति गोल्ड का IPO पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया है. इसका प्राइस बैंड 189-199 रुपए तय किया गया है. निवेश सलाहकार अनिल सिंघवी ने इसे लिस्टिंग गेन के लिए उपयुक्त बताया है. वहीं, ब्रिगेड होटल वेंचर्स का IPO बेहद सुस्त रिस्पॉन्स के साथ अब तक केवल सवा गुना भरा है, जिस पर सिंघवी की राय ‘AVOID’ की रही.
Read More at www.zeebiz.com