डिंपल यादव ने मौलाना रशीदी के खिलाफ FIR पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- ये अच्छी बात है, अगर वे मणिपुर में महिलाओं…

Controversial comment on Dimple Yadav: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर देश सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एनडीए के सांसदों ने सोमवार को मौलाना की टिप्पणी के खिलाफ संसद भवन के परिसर में विरोध किया। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी के खिलाफ टिप्पणी पर चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए। इस बीच डिंपल यादव ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर और विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- ‘अखिलेश यादव अपनी पत्नी के खिलाफ टिप्पणी पर चुप क्यों हैं?’ मौलाना रशीदी के बयान पर संसद परिसर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले संसद भवन परिसर में डिंपल यादव ने मौलाना साजिद रशीदी द्वारा उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दी। सपा सांसद ने कहा, “जो हो रहा है, वह अच्छा है, एफआईआर दर्ज होना अच्छी बात है। बेहतर होता अगर वे मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ घटनाओं के समय ही विरोध करते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भाजपा नेताओं ने हमारे सशस्त्र बल अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, बेहतर होता अगर वे इसके खिलाफ खड़े होते।”

भाजपा सांसदों ने अखिलेश की चुप्पी पर उठाए सवाल 

संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा, “… मैं हैरान हूँ कि वह (अखिलेश यादव) चुप क्यों हैं, जिनकी पत्नी के खिलाफ यह टिप्पणी की गई है। तुष्टिकरण की राजनीति की हदें पार हो गई हैं… मौलाना के इरादे साफ़ हैं।” बता दें कि इस मामले में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा, “…यह सिर्फ डिंपल यादव का ही नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। मुझे आश्चर्य है कि समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं। उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी का अपमान हुआ है और वह चुप हैं। अगर आप अपने घर की महिलाओं के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए। मौलाना को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”

पढ़ें :- कुछ लोग आस्था और धर्म की आड़ लेकर हासिल करना चाहते हैं वोट, लेकिन यूपी जनता है समझदार: डिंपल यादव

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ” पूरा विपक्ष चुप क्यों है? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप क्यों है? उनके पति (अखिलेश यादव) ने अभी तक इस बयान के खिलाफ क्यों नहीं बोला? ‘मौनं लागू: लक्षणम्’। क्या तुष्टिकरण की राजनीति एक महिला सांसद की गरिमा से ज़्यादा महत्वपूर्ण है?”

क्या है पूरा मामला? 

गौरतलब है कि एक निजी टीवी न्यूज चैनल के डिबेट शो में दिल्ली में संसद मार्ग के पास स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक को लेकर डिबेट हो रही थी। इस बैठक में अंदर अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता शामिल थे। टीवी डिबेट में हिस्सा ले रहे मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Read More at hindi.pardaphash.com