‘मैं अखिलेश यादव पर FIR कराऊंगा क्योंकि…’, डिंपल पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने दी चेतावनी

सपा सांसद डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने अब सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव पर मामले दर्ज कराने की धमकी दी है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि मैं अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा क्योंकि उनके कार्यकर्ता मुझे धमकियां भेज रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने विवादित बयान दिया था। सांसद मस्जिद में बिना सिर ढंके बैठीं थीं। विवादित बयान के बाद से लगातार मौलान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। साथ ही संसद में एनडीए सांसदों ने भी मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया। अब मौलाना ने सामने आकर मामले में उन्हें सपा कार्यकर्ताओं से धमकी मिलने का आरोप लगाया।

—विज्ञापन—

क्या अखिलेश यादव फोटोग्राफर पर केस कराएंगे- मौलाना

मामला पर बोलते हुए मौलना साजिद ने कहा कि फोटो में सांसद इकरा हसन सिर ढककर बैंठी हैं। इनका कान, नाक कुछ भी नहीं दिख रहा है। इस्लामिक मान्यता में। दूसरी तरफ, डिंपल यादव है। बेपर्दा में बैंठी हैं। मौलाना ने कहा कि सवाल यह है कि यह आपत्तिजनक फोटो खींचकर जिसने भेजा है। अखिलेश यादव उन पर कार्रवाई करेंगे? ये फोटो सोशल मीडिया पर डाला है तो उसपर अखिलेश कार्रवाई करेंगे?

यह भी पढ़ें: मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में FIR, सांसद डिंपल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी

पुलिस को दूंगा नंबर्स

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि वह पुलिस के पास जाएंगे और वो नंबर्स देंगे जिनसे उन्हें धमकियां मिल रही हैं। अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर मामला दर्ज कराएंगे। क्योंकि कार्यकर्ता तो उन्हीं के हैं।

अगर हिंदू सड़क पर रेप कर देता….

मैं मुस्लमान हूं। मेरे खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। अगर हिंदू किसी महिला का सरेआम सड़क पर रेप कर दे तो संसद में प्रदर्शन नहीं होता। कहा कि चूंकि मैं मुस्लमान के खिलाफ बोल दिया तो… अगर यहां मुस्लिम महिला होती तो शायद खबर भी नहीं बनती।

मस्जिद कोई संसद नहीं

अगर अखिलेश यादव और डिंपल यादव माफी मांग लें कि हमने इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ किया है। तो मैं भी माफी मांग लूंगा। मस्जिद कोई संसद नहीं है। जो अभिनेत्री फिल्मों में अर्धनग्न होकर काम करती हैं, वह पूरी तरह से ढकी हुई संसद में आती है। तो क्या एक मस्जिद की गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए?

क्या है पूरा मामला?

गत 22 जुलाई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कुछ सांसदों के साथ संसद के पास स्थित एक मस्जिद गए थे। बाद से वहां से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसमें रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद इकरा हसन समेत कई लोगों के बैठे हुए थे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इसे राजनीतिक बैठक बताकर विरोध किया था।

कहा था कि मस्जिद आस्था का केंद्र है। न कि किसी राजनीतिक गतिविधियों का। सपा नेता ने मर्यादाएं लांघी हैं और धार्मिक स्थल का दुरुपयोग किया है। इसके बाद से मामला तूल पकड़ गया। मामले में एक टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव की फोटो दिखाकर विवादित बयान दिया था। डिंपल सांसद इकरा हसन के बगल में बैठीं दिख रहीं हैं। मौलाना ने आपत्ति जताई थी कि इकरा सिर ढककर बैठीं हैं और डिंपल यादव सिर खोलकर।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर शुरू हुआ सियासी संग्राम, बीजेपी ने जुमा पर दी प्रदर्शन की चेतावनी

 

Read More at hindi.news24online.com