एक्टर आमिर खान के घर रविवार को कुछ आईपीएस पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है. एक्टर की टीम के एक मेंबर ने इसके बारे में बताया.
आमिर खान के घर क्यों गए थे 25 आईपीएस ऑफिसर्स?
आमिर की टीम मेंबर ने कहा, ‘करंट बैच के ट्रेनी आईपीएस ने आमिर खान से मिलने की रिक्वेस की थी और आमिर ने उन्हें होस्ट किया था. मुंबई में कुछ ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर्स घूमने आए हैं. उन आईपीएस ऑफिसर्स को मुंबई में कुछ सेलिब्रिटी से भी मिलना था, जिसके लिए वो शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे थे.’
आगे उन्होंने बताया कि ये एक कर्टेसी मीटिंग थी और 25 ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर उनसे मिलने पहुंचे थे. ये मीटिंग उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा थी. आमिर खान कई सालों से आईपीएस बैच से मिलते रहे हैं. फिल्म सरफरोश के बाद से कई आईपीएस ऑफिसर्स उनसे मिलना चाहते हैं.
बता दें कि वीडियो में दिखाया गया था कि एक लग्जरी बस में आईपीएस ऑफिसर्स आमिर खान की बिल्डिंग में जाते दिखे थे. जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए गए थे.
सितारे जमीन पर में नजर आए थे आमिर खान
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ देखा गया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था. सितारे जमीन पर ने 195 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में आमिर खान एक कोच के रोल में थे.
अब आमिर खान फिल्म कुली में दिखेंगे. फिल्म कुली में रजनीकांत लीड रोल में हैं. आमिर खान कैमियो प्ले करेंगे. फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फीमेल फैन ने Sanjay Dutt के नाम की थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिर एक्टर ने किया कुछ ऐसा
Read More at www.abplive.com