इंडिया में रिलीज हुई 1700 करोड़ में बनी फिल्म, कमा लिए 900 करोड़ से भी ज्यादा

इंडियन थिएटर्स में इस शुक्रवार 25 जुलाई को मार्वल की ‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ रिलीज हुई है. जहां हर ओर इंडिया में ‘सैयारा’ की बातें हो रही हैं वहीं इस हॉलीवुड फिल्म ने दुनियाभर में कुछ ही दिनों में कमाई का बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

फिल्म ने न सिर्फ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड कमाई की है बल्कि इंडिया में भी ओपनिंग वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करती दिखी है. तो चलिए पहले फिल्म की इंडिया में पहले वीकेंड की कमाई पर नजर डालते हैं फिर जानेंगे कि दुनियाभर में कितनी कमाई हो गई है.

‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, मार्वल की इस फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन 10:20 बजे तक ये कमाई 6.43 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.03 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क के ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

कुछ दिन पहले ही हाई मार्वल की एक और फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ ने इंडिया में लाइफटाइम 22.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि फैंटास्टिक फोर की टीम ने पहले वीकेंड में ही इसके आसपास कमाई कर ली है.

‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इस फिल्म ने कोईमोई के मुताबिक, अभी तक अपडेट किए गए डेटा के अनुसार 106.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 918 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये कमाई फिल्म के बजट के आधे से भी ज्यादा है.

फिल्म का बजट वैरायटी की रिपोर्ट के हिसाब से करीब 200 मिलियन डॉलर है. यानी इंडियन रुपये में कन्वर्ट करने पर ये 1729 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचता है. जाहिर है कि फिल्म के पहले वीकेंड कलेक्शन से जुड़ा डेटा के आने के बाद ये अपने बजट के बेहद करीब पहुंच सकती है.


‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ के बारे में

ये फिल्म मार्वल की तो है लेकिन सीक्वल नहीं है. इसे 1961 में पहली बार पब्लिश हुई फैंटास्टिक फोर कॉमिक्स पर बनाया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की मानें तो अगर ये फिल्म हिट होती है तो पिछले 6 सालों में ये मार्वल की अकेली हिट फिल्म मानी जाएगी, क्योंकि इसके पहले आई फिल्में जैसे एटर्नल्स और थंडरबोल्ट्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

Read More at www.abplive.com