एशिया कप 2025 के लिए तय हुए ओपनर्स के नाम, यशस्वी-संजू नहीं, कोच गंभीर इन 2 स्टार प्लेयर्स पर जता रहे भरोसा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शेडूयल सामने आ चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सिंतबर से होने वाली है। तमाम अटकलों के बाद आखिरकार एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है। इवेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। जिसके लिए बैठक में सारी बातें साफ हो चुकी हैं।

लेकिन इसी बीच अब एशिया कप (Asia Cup 2025) की डिफैंडिंग टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के नाम लगभग तय कर चुके हैं। टी-20 फॉर्मेंट में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप भी खेला जाना है। इसी के मद्देनजर टी-20 फॉर्मेट में सलामी जोड़ी के तौर पर दो नए खिलाड़ियो को कोच गंभीर मौका दगे सकते हैं। कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी? जानिए…

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच बड़ा ऐलान, तिलक वर्मा बने टीम के कप्तान

अभिषेक शर्मा

Names Of Openers Finalized For Asia Cup 2025 Not Yashasvi Sanju Coach Gambhir Is Expressing Confidence In These 2 Star Players 1

भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा टी-20 के नियमित खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में काफी शानदार परफॉर्म किया है। हाल ही में खिलाड़ी ने दूसरी टी-20 सेंचुरी भी लगाई है। भारतीय टीम की पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के शिष्य को भारतीय टीम के भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम के लिए एशिया कप (Asia Cup 2025) में सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।

खिलाड़ी के टी-20 करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने 17 टी-20 मैचों में 535 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी निकली हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 77 मैचों में 1816 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी के साथ ही 11 हाफ सेंचुरी भी बनाई हैं। वहीं, उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट से पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, कोच ने सालों बाद 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर की कराई वापसी

शुभमन गिल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को गौतम गंभीर टी-20 में पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं। गिल इस समय काफी शानदार फॉर्म में है। अभिषेक शर्मा के साथ वो काफी अच्छी पारी खेल सकते हैं। साथ ही टीम को शानदार शुरुआत भी दिला सकते हैं। सलामी बल्लेबाजी के साथ शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेंट में उप-कप्तानी के भी दावेदार हैं।

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 21 मैचों में 578 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी के साथ ही तीन हाफ सेंचुरी भी बनाई है। एशिया कप गौतम गंभीर शुभमन गिल के पारी की शुरुआत कराके अगले साल होने वाली आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति पर काम कर सकते हैं।

9 सितंबर से होगी Asia Cup 2025 की शुरुआत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत की तारीख सामने आ गई है। एसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 9 सितंबर से इवेंट की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ ही 28 सिंतबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- 2026 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक की जगह अब उनका अफगानी दोस्त बना नया कप्तान

Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…

रीड मोर

Read More at hindi.cricketaddictor.com