टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हर बार अपनी फिल्मों में फैंस के लिए अलग स्टोरी लाते हैं। अब इनकी अपकमिंग मूवी ‘ किंग्डम’ आने वाली है जिसका हिन्दी में ‘ साम्राज्य’ नाम रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट बहुत करीब है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
पढ़ें :- Hari Hara Veera Mallu BO Collection: पवन कल्याण नहीं तोड़ पाए ‘गेम चेंजर’ का रिकॉर्ड, इसके बावजूद सुपरहिट हुई फिल्म
साम्राज्य ‘किंगडम’ में क्या होगा विजय का रोल?
‘साम्राज्य’ की कहानी विजय के स्पाई किरदार पर बेस्ड है. फिल्म में उसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. जहां उसकी जान को खतरा भी हो सकता है. हालांकि उसे हर खतरनाक परिस्थिति से गुजरने की ट्रेनिंग दी जाती है. मगर वो एक ऐसी जगह में हैं जहां का हर इंसान राक्षस की तरह बन जाता है।
क्या होगी ‘साम्राज्य’ की कहानी?
पढ़ें :- Vishwambhara : विश्वम्भरा’ में धूम मचाएंगे चिरंजीवी और मौनी रॉय , खास डांस नंबर की शूटिंग स्टार्ट
विजय की फिल्म में कुछ जगहों पर श्रीलंका की चर्चा किया गया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी की किसी जेल या इलाके में घुसकर किसी मिशन को अनजाम देना है. विजय का किरदार लोगों को बचाता है और वो उनके लिए राजा के समान हो जाता है. ट्रेलर में विजय के भाई का भी एंगल डाला गया है जो कि एक गैंगस्टर होता है. लेकिन वो अपने भाई के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता है।
पढ़ें :- Dacoit फिल्म के सेट पर हादसा! मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष हुए जख्मी
Read More at hindi.pardaphash.com