Raj Thackeray Uddhav Thackeray Meet: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक पल लेकर आया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray), लगभग 13 साल बाद, अपने चचेरे भाई और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर ‘मातोश्री’ (Matoshree) पहुंचे। मौका था उद्धव ठाकरे के जन्मदिन का। इस मुलाकात ने महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
पढ़ें :- चाचा-भतीजा के बीच सुलाह की अटकलों पर विराम; एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे बोले- दोनों में कोई बातचीत नहीं
पक्षप्रमुख मा.श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांना वाढदिवसानिमित्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे अध्यक्ष सन्मा.राजसाहेब ठाकरे ह्यांनी शुभेच्छा दिल्या. pic.twitter.com/yUMly9g7x4
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) July 27, 2025
यह सब कुछ बेहद अचानक हुआ। रविवार सुबह राज ठाकरे (Raj Thackeray) बिना किसी को खबर दिए अपने घर से निकले और सीधे ‘मातोश्री’ (Matoshree) की तरफ रवाना हो गए। उनके साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर भी थे। जैसे ही राज ठाकरे (Raj Thackeray) की गाड़ी ‘मातोश्री’ (Matoshree) के गेट पर पहुंची, वहां मौजूद उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया।
पढ़ें :- राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा-अब अगर विधानसभा में हत्या भी हो गई तो हैरानी नहीं होगी!
मनसेप्रमुख राजसाहेब ठाकरे ह्यांच्याकडून वाढदिवसानिमित्त पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांना शुभेच्छा! pic.twitter.com/86xQrkk800
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) July 27, 2025
भाईयों के मिलाप से कार्यकर्ताओं में जोश हाई
‘मातोश्री’ के गेट पर उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने राज ठाकरे का स्वागत किया और उन्हें अंदर ले गए। लेकिन सबसे खास बात यह थी कि खुद उद्धव ठाकरे अपने भाई का स्वागत करने के लिए गेट पर मौजूद थे, जो कि वह आमतौर पर नहीं करते। जैसे ही राज ठाकरे गाड़ी से उतरे, दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। यह भावुक पल देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का जोश और भी बढ़ गया।
पढ़ें :- CM देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को दिया बड़ा ऑफर, कहा-चाहो तो साथ आ जाओ…2029 तक विपक्ष में नहीं जाएंगे
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को गुलाब के फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद दोनों भाई ‘मातोश्री’ में बने एक मंच पर आए और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात ने दिया बड़ा संदेश
सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि बंद दरवाजों के पीछे दोनों भाईयों में क्या बात होगी। लेकिन राज ठाकरे सिर्फ 15 से 20 मिनट ही ‘मातोश्री’ में रुके और फिर अपने घर के लिए निकल गए। इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से कहा,कि मुझे बहुत खुशी हुई है। भले ही यह मुलाकात छोटी थी, लेकिन सालों की दूरियों के बाद दो भाईयों का इस तरह मिलना महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले बदलावों का संकेत दे रहा है।
Read More at hindi.pardaphash.com