Raipur News: रायपुर के होटल में नशे का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस, जांच शुरू

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब नशे की भी राजधानी बनती जा रही है.जिसके चलते नशे में धुत युवक युवतियों के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं. शुक्रवार (25 जुलाई) को रायपुर में एक बार फिर नशे से जुड़ा मामला सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती को होटल के कमरे में नशीला पदार्थ लेते हुए देखा जा सकता है. यह घटना गंज थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध होटल की बताई जा रही है.

वीडियो लगभग ढाई मिनट का है और इसे किसी ने कमरे के बाहर से मोबाइल के जरिए रिकॉर्ड किया है. वीडियो में युवती को 500 रुपए के नोट का इस्तेमाल करते हुए सफेद पाउडर (संभावित MDMA या कोकीन) की लाइन बनाकर चाटते हुए देखा जा सकता है. वह इस दौरान फोन पर किसी से बात भी कर रही होती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शहर की होटल सुरक्षा व्यवस्था और होटल व्यवसायियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी

सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि के साथ-साथ युवती और होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है. युवती किस ड्रग का इस्तेमाल कर रही है.? ये ड्रग उसके पास कैसे पहुंचा..? जैसे तमाम सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद साफ हो पाएंगे. यह मामला केवल एक व्यक्ति के नशा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे नियमों की अनदेखी कर शहर में नशे के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है.

पहले भी पुलिस कई होटलों, क्लबों पर कर चुकी है कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले भी इस होटल समेत कई जगहों पर ऐसे मामलों को लेकर चेतावनी और सख्ती दिखाई थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ होटल संचालक नियमों को दरकिनार कर ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को कमरे किराए पर दे रहे हैं. नशेड़ी, जुआरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को आश्रय देने वाले ये होटल, कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हैं.

रायपुर के होटल, नाइट क्लब और पब्स में हो रही ड्रग्स की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक रायपुर शहर के होटल, नाइट क्लब और पब में शराब के साथ साथ कई तरह के ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस  साल 2025 में अब तक नशा बेचने वाले 550 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये आरोपी रायपुर में गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा) हेरोइन, कोकीन, नशे की गोलियाँ, अफीम और कफ सिरप बेचते पकड़े गए हैं. ड्रग्स कोर्डवर्ड से मिलते हैं जैसे केक, चॉकलेट, और ज़ालिम. इस ड्रग्स डीलरों के टारगेट पर स्कूल और कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स हैं.

Read More at www.abplive.com