बार्डर-2 के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बांटे लड्डू, सोशल ​मीडिया पर वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बार्डर- 2 (Border-2) के एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत लड्डू बांटते हुए नजर आ रहे है। वीडियो बार्डर-2 फिल्म (Film Border-2)  के सेट का है। जहां वो अपने को-एक्टर्स को लड्डू खिलाते दिख रहे हैं।

पढ़ें :- Border 2 : ‘बार्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने पर दिलजीत दोसांझ बाटें लड्डू ,अहान शेट्टी और वरुण धवन संग मनाया जश्न

फिल्म बॉर्डर -2 (Film Border-2) का इंतजार दर्शक ब्रेसबी से कर रहे हैं। मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) है। दिलजीत ने अपने हिस्से का शूटिंग कंप्लीट कर ली है। जी हां, दिलजीत ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और उसके कैप्शन में लिखा, बॉर्डर 2 (Border-2) की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में मैं दिवंगत फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहा है।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) वीडियो में वरुण धवन, अहान शेट्टी और निर्देशक अरुण सिंह को लड्डू खिलाते नजर आए उन्होंने अपने दोनों को-स्टार्स को गले भी लगाया। पोस्ट में वह छोटे बच्चों के बीच भी लड्डू बांटते दिखे। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि वीडियो में सनी देओल नहीं दिखे। वीडियो पर वरुण ने कमेंट कर लिखा, पाजी एक शॉट बाकी है अनुराग पाक बुला रहे हैं। एक मीडिया यूजर ने लिखा, दिल जीत लिया भाई आपने। एक यूजर ने लिखा, फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। एक यूजर ने लिखा, फिल्म बॉर्डर 2 (Film Border-2)  कब आएगी पाजी. एक यूजर ने लिखा, भाई का जैसा नाम है वैसा ही काम है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- भारत में फिल्म ‘सरदार जी 3’ बैन, पाकिस्तान में दिलजीत और हानिया का बज रहा है डंका, दो दिन में की जबरदस्त कमाई

Read More at hindi.pardaphash.com