‘सैयारा’ इस तरह कमाएगी 500 करोड़, इन 5 वजहों में छिपी है पूरी गणित!

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. फिल्म ने देखते ही देखते सिर्फ 9 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और वीकेंड खत्म होते-होते 250 करोड़ की उम्मीद भी जगा रही है.

इस साल रिलीज हुई करीब ढाई दर्जन फिल्मों को सिर्फ 9 दिनों में मात देने के बाद अब ‘सैयारा’, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म ‘छावा’ के पीछे लग गई है. अब फिल्म के मेकर्स और थिएटर मालिकों ने ऐसी स्ट्रेटजी बनाई है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी. 

वजहें जो बना सकती हैं ‘सैयारा’ को 500 करोड़ी

ट्रेड एक्सपर्ट्स का भरोसा: फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने तब अपने एक्स पोस्ट पर फिल्म के कमाई को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी जब फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. उन्होंने लिखा था, ‘फिल्म 200 करोड़ सेकेंड वीकेंड में आराम से क्रॉस कर लेगी और 300 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी’.

इसके अलावा, उन्होंने लिखा कि सवाल ये भी है कि फिल्म 400 करोड़ तक पहुंच सकती है और ऐसा होता भी दिख रहा है. बता दें कि उन्होंने ये बात फिल्म की डोमेस्टिक कमाई को लेकर की थी. जाहिर है फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के करीब पहुंच सकती है.

सैयारा' इस तरह कमाएगी 500 करोड़, इन 5 वजहों में छिपी है पूरी गणित!

फिल्म मेकर्स की स्ट्रेटजी: फिल्म की स्क्रीनशेयर में भी बढ़ोतरी की गई है, जो पहले हफ्ते में सिर्फ 2225 थी, उसे अब बढ़ाकर 3650 कर दिया गया है. यानी शोज की संख्या में सीधे 60 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़त हुई है जो फिल्म की कमाई में बहुत बड़े प्रतिशत में उछाल ला सकती है.

सैयारा' इस तरह कमाएगी 500 करोड़, इन 5 वजहों में छिपी है पूरी गणित!

‘सैयारा’ के पास आगे के कुछ दिन कोई बड़ा कंपटीटर नहीं: साउथ की ‘हरि हर वीरमल्लु’ से लेकर हॉलीवुड फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर’ तक, ये फिल्में इसी हफ्ते रिलीज हुईं, लेकिन इनका अहान पांडे की फिल्म पर कोई असर नहीं दिखा. फिल्म के पास अभी अगले शुक्रवार तक का समय है, जब तक ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में नहीं आ जातीं. यानी फिल्म अभी अगले 5 दिन तक बिना रुके बढ़े हुए स्क्रीन्स की वजह से धाकड़ कमाई करने वाली है.

सैयारा' इस तरह कमाएगी 500 करोड़, इन 5 वजहों में छिपी है पूरी गणित!

‘सैयारा’ का ब्लॉकबस्टर टैग: 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड सैक्निल्क के मुताबिक, 8 दिन में 281.75 करोड़ कमा चुकी है और इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये 300 करोड़ के ऊपर पहुंचती है. यानी फिल्म 5 गुना निकाल चुकी है. इस वर्ड ऑफ माउथ प्रमोशन की वजह से लोग आगे भी फिल्म देखने जाएंगे, भले ही कितने बड़े कंपटीटर्स सामने आ जाएं.

सैयारा' इस तरह कमाएगी 500 करोड़, इन 5 वजहों में छिपी है पूरी गणित!

‘सैयारा’ लगी रहेगी हफ्तों: इस साल की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा को देखें तो वो करीब 11 हफ्ते तक सिनेमाघरों में रही. हाउसफुल 5 और सितारे जमीन पर जैसी फिल्में भी 5-5 हफ्तों तक टिकी रहीं. ऐसे में उम्मीद है कि ये फिल्म इससे भी आगे के हफ्तों तक टिकी रहेगी जो इसे वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के आंकड़ों तक पहुंचा सकता है.

Read More at www.abplive.com