Border 2 : ‘बार्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने पर दिलजीत दोसांझ बाटें लड्डू ,अहान शेट्टी और वरुण धवन संग मनाया जश्न

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘बार्डर 2’ का ज़बरदस्त हाइप बना हुआ है। ‘बार्डर 2’  को साल 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।  वहीं अब फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने  एक बड़ा अपडेट दिया है । बता दें दिलजीत ने वीडियो शेयर कर फैंस के खुशी को दोगुना कर दिया है। उन्होंने बताया  कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म हो गई है। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को-स्टार वरुण धवन और अहान शेट्टी के अलावा अन्य लोगों को लड्डू खिलाकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- बार्डर-2 के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बांटे लड्डू, सोशल ​मीडिया पर वीडियो वायरल

दिलजीत ने शेयर किया पोस्ट

एक्टर ने  शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।  जिसमें दिखाई  दे रहा  है कि दिलजीत दोसांझ फिल्म  ‘बार्डर 2’ की शूटिंग का जश्न मना रहे हैं और अपने साथी एक्टर वरुण धवन और अहान शेट्टी को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।  इसके साथ दिलजीत दोसांझ मौके पर मौजद छोटे बच्चों को भी लड्डू खिला रहे है।  एक्टर ने वीडियो के साथ कैपशन दिया  , ‘बॉर्डर 2 का शूट खत्म हुआ।  शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाने का मौका मिला।

फैंस दे रहे रिएक्शन

दिलजीत के  पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस लगातार रिएक्शन दें रहे हैं। उनके पोस्ट पर कमेंट्स किया ‘दिल जीत लिया भाई आपने.’ वहीं दूसरे  फैन ने लिखा है, ‘फिल्म के बहुत एक्साइटेड हूं.’इसके बाद तीसरे  फैन ने लिखा है, ‘पाजी एक लड्डू इधर भी है.फिर चौथे ने लिखा  ‘फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता।

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

पढ़ें :- Dacoit फिल्म के सेट पर हादसा! मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष हुए जख्मी

‘बार्डर 2’ फिल्म साल 1997 में  आई फिल्म ‘बार्डर’ का सीक्वल है। बार्डर 2 को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में  सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।  सबको सनी देओल की इस फिल्म का बेहद  इंतजार किया जा रहा है।  मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को फिल्म ‘बॉर्डर’ जैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.

Read More at hindi.pardaphash.com