PM Modi Top on World Leaders: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोनी-मैक्रों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 के ताजा सर्वे की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पीएम मोदी को 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है, जबकि यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सर्वे में 8वें नंबर पर आए हैं. यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच हुआ. इसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल की गई थी.

इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 प्रतिशत से भी कम के साथ 8वें स्थान पर हैं.

दुनिया में एक बार फिर PM मोदी का बढ़ा कद
मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का कद और भी बढ़ गया है, चाहे वो देश के अंदर हो या बाहर. सर्वे में शामिल 75 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के रूप में स्वीकार किया है. 7 प्रतिशत लोग इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाए, जबकि 18 प्रतिशत लोगों की राय इससे अलग थी.

इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करना दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दक्षिण कोरिया में सर्वोच्च पद पर आसीन हुए उन्हें अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है.

तीसरे नंबर पर रहे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
दक्षिणपंथी माने जाने वाले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे, उनके पक्ष में 57 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी और 37 प्रतिशत प्रतिभागियों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया.

सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में मैक्रों का नाम 

सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला शामिल हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है जबकि 74 प्रतिशत लोग उनसे असंतुष्ट हैं. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2025: ऐसे गंदे हथकंडे अपना रहा था पाकिस्तान, बर्फ का फायदा उठाकर…. जानें कारगिल की कहानी

Read More at www.abplive.com