Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर बेटी के घर भेज रहे हैं सिंजारा तो भूलकर भी न रखें ये चीजें, रिश्तों में पड़ जाती है फूट

सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाने वाली सिंधारा दूज और हरियाली तीज का गहरा संबंध है. सिंजारा में बेटी के मायके से बेटी के लिए नेग भेजा जाता है.

सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाने वाली सिंधारा दूज और हरियाली तीज का गहरा संबंध है. सिंजारा में बेटी के मायके से बेटी के लिए नेग भेजा जाता है.

सिंजारा में मायके वाले बेटी के लिए सुहाग का सामान और मिठाई बेटी और उसके परिवार के लिए ससुराल भेजा जाता है. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

सिंजारा में मायके वाले बेटी के लिए सुहाग का सामान और मिठाई बेटी और उसके परिवार के लिए ससुराल भेजा जाता है. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

हरियाली तीज के सिंजारे में हरी चूड़ियां,नथ, बिंदी, कमरबंद, पायल, बाजूबंद, वस्त्र, बिछिया, झुमके, अंगूठी, कंघा, काजल, मेहंदी, सोने के आभूषण, मांग टीका, काजल,सिंदुर, गजरा, मावे की बर्फी, घेवर, रसगुल्ला आदि भेजे जाते हैं.

हरियाली तीज के सिंजारे में हरी चूड़ियां,नथ, बिंदी, कमरबंद, पायल, बाजूबंद, वस्त्र, बिछिया, झुमके, अंगूठी, कंघा, काजल, मेहंदी, सोने के आभूषण, मांग टीका, काजल,सिंदुर, गजरा, मावे की बर्फी, घेवर, रसगुल्ला आदि भेजे जाते हैं.

हरियाली तीज पर सिंजारा में काले या सफेद रंग के वस्त्र न रखें. काला रंग रिश्तों में नकारात्मकता लाता है. ऐसी मान्यता है. चूड़ियां हमेशा कांच की भेजें धातु की चूड़ियां नहीं भेजना चाहिए. साथ ही उपहार में किसी भी तरह की नुकीली वस्तु न भेजें. नया सामान भेजें, किसी की दी हुई सुहाग सामग्री न भेजें.

हरियाली तीज पर सिंजारा में काले या सफेद रंग के वस्त्र न रखें. काला रंग रिश्तों में नकारात्मकता लाता है. ऐसी मान्यता है. चूड़ियां हमेशा कांच की भेजें धातु की चूड़ियां नहीं भेजना चाहिए. साथ ही उपहार में किसी भी तरह की नुकीली वस्तु न भेजें. नया सामान भेजें, किसी की दी हुई सुहाग सामग्री न भेजें.

हरियाली तीज पर सिंजारा में काले या सफेद रंग के वस्त्र न रखें. काला रंग रिश्तों में नकारात्मकता लाता है. ऐसी मान्यता है. चूड़ियां हमेशा कांच की भेजें धातु की चूड़ियां नहीं भेजना चाहिए. साथ ही उपहार में किसी भी तरह की नुकीली वस्तु न भेजें. नया सामान भेजें, किसी की दी हुई सुहाग सामग्री न भेजें.

हरियाली तीज पर सिंजारा में काले या सफेद रंग के वस्त्र न रखें. काला रंग रिश्तों में नकारात्मकता लाता है. ऐसी मान्यता है. चूड़ियां हमेशा कांच की भेजें धातु की चूड़ियां नहीं भेजना चाहिए. साथ ही उपहार में किसी भी तरह की नुकीली वस्तु न भेजें. नया सामान भेजें, किसी की दी हुई सुहाग सामग्री न भेजें.

राजस्थान में सिंजारा उत्सव मनाते हैं, जिसमें सिंजारा आने के बाद महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाती हैं और पकवान खाती हैं और इसके बाद ही व्रत शुरू करती हैं.

राजस्थान में सिंजारा उत्सव मनाते हैं, जिसमें सिंजारा आने के बाद महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाती हैं और पकवान खाती हैं और इसके बाद ही व्रत शुरू करती हैं.

Published at : 26 Jul 2025 06:40 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com