Shaniwar Puja: आज है शनिवार, इस दिन किस देवी-देवता की पूजा करें, जानिए पूजा विधि

Shaniwar Puja: शनिवार का दिन वैसे तो न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अराधना के लिए समर्पित होता है. लेकिन इसी के साथ इस दिन अन्य देवताओं की पूजा भी फलदायी मानी गई है. आइये जानते हैं आज शनिवार के दिन किन देवताओं की पूजा करना शुभ माना जाता है.

शनिवार को किसकी पूजा होती है (Which god is worshiped on Saturday)

शनि देव (Shani Dev)- शनिवार का दिन भगवान शनि देव और शनि ग्रह की पूजा के लिए समर्पित होता है. साढ़ेसाती, ढैय्या और ग्रह दोषों से राहत के लिए शनि देव की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है. बता दें कि शनि देव की पूजा शाम के समय करना शुभ होता है. पूजा के लिए काले तिल, काला वस्त्र, सरसों तेल और नीले फूल आदि लेकर शनि मंदिर जाकर पूजन करें.

भगवान हनुमान (Hanuman Ji)- शनि देव के अलावा शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए भी समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोषों से राहत मिलती है. शनिवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद हनुमान जी को लड्डू और लाल चोला चढ़ाकर पूजा करें और चमेली के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही हनुमान चालीसा पढ़ें या हनुमान जी के नामों का जाप करें.

बाबा भैरव (Kaal Bhairav) शिव के रौद्र रूप या शिव के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव की पूजा के लिए भी शनिवार का दिन उत्तम माना जाता है. इस दिन काल भैरव की पूजा के कष्ट, भय और नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है. काल भैरव की पूजा में काले तिल, सरसों तेल, सिंदूर और काला कपड़ा चढ़ाएं.

इन पेड़ों की पूजा– हिंदू धर्म में पेड़-पौधों के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. इन पेड़ों में पीपल और शमी का विशेष स्थान है, जिसकी पूजा शनिवार के दिन करना अधिक शुभ और फलदायी होता है. मान्यता है कि, शनिवार को शमी की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. वहीं पीपल वृक्ष में त्रिदेवों का वास माना जाता है. शनिवार के दिन सुबह स्नान कर पीपल वृक्ष और शमी वृक्ष मे जल अर्पित करें और फिर दीप जलाएं.

FAQs

Q. क्या शनिवार को देवी पूजा भी होती है?

A. हां, शनिवार के दिन तारा देवी की पूजा भी की जाती है.

Q. क्या शनिवार को बाल-दाढ़ी कटवा सकते हैं?

A. नहीं, धार्मिक और परंपरागत मान्यतानुसार शनिवार को बाल-दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए.

Q. क्या महिलाएं शनि देव की पूजा कर सकती हैं?

A. हां, शनि देव को स्पर्श किए बिना महिलाएं भी पूजा कर सकती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com