नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। पिछले दिनों जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया है। अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने इलेक्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के लिए राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे, आपके वोट चोरी करने के हथकंडों के पुख्ता सबूत हैं हमारे पास : राहुल गांधी
भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission) को अनुच्छेद 324 के अंतर्गत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 3 के अंतर्गत, चुनाव आयोग, केंद्र सरकार के परामर्श से, एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करता है, जिसका कार्यालय नई दिल्ली में होता है। आयोग एक या एक से ज्यादा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर सकता है।
नियम के अनुसार, लोकसभा के महासचिव या राज्यसभा के महासचिव को बारी-बारी से रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जाता है। पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान, लोकसभा के महासचिव को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के परामर्श और राज्य सभा के माननीय उपसभापति की सहमति से, राज्य सभा के महासचिव को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
पढ़ें :- PM मोदी की मौजूदगी में पहलगाम अटैक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में होगी चर्चा, तारीख आयी सामने
Read More at hindi.pardaphash.com