थाईलैंड और कंबोडिया बॉर्डर में इन दिनों तनाव की स्थिति है. दोनों देशों ने बॉर्डर के आसपास के इलाकों में अपने सैनिक बल को तैनात कर दिया है. इसी बीच शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को दोनों देशों के बीच भारी गोलाबारी हुई, जिसको देखते हुए थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा से लगे 8 जिलों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है.
चंथाबुरी और ट्राट प्रांतों में सेना की कमान संभाल रहे कमांडर अपिचार्ट सैप्रासर्ट ने एक बयान में कहा, ‘चंथाबुरी के सात जिलों और ट्राट के एक जिले में अब मार्शल लॉ लागू है.’ सैन्य सीमा कमांडर ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि कंबोडिया की ओर से अब हथियार और बल का प्रयोग हो रहा है.
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कंबोडिया के साथ सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर कहा है कि वो किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के बजाय द्विपक्षीय वार्ता का पक्षधर है. गौरतलब है कि चीन की ओर से दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराए जाने को लेकर बयान सामने आया था.
थाईलैंड-कंबोडिया विवाद की 10 बड़ी बातें
1. थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा से लगे 8 इलाकों में मार्शल लॉ लागू कर दिया है.
2. गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को दोनों देशों के बीच हुए हमले में 9 आम नागरिकों की मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर थाईलैंड नागरिक थे. साथ ही साथ 14 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है.
3. थाईलैंड ने कंबोडिया से जुड़ी सभी सीमाओं को बंद कर दिया है और लोगों को यात्रा ना करने की सख्त हिदायत दी है.
4. थाईलैंड ने कंबोडिया को चेतावनी दी है कि ये संघर्ष रूका नहीं तो युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है.
5. कंबोडिया के प्रधानमंत्री का कहा है कि वह युद्धविराम के लिए तैयार हैं, लेकिन थाईलैंड के प्रधानमंत्री इस समझौते से पीछे हट रहे हैं.
6. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, थाईलैंड-कंबोडिया के बीच हुए सबसे भीषण संघर्ष में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
7. थाईलैंड सीमा के पास संघर्ष की स्थिति को देखते हुए 1,30,000 से अधिक नागरिकों को निकाला गया है.
8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को एक आपात बैठक आयोजित करने वाला है.
9. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका, चीन और मलेशिया ने मध्यस्थता की पेशकश की है.
10. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने दोनों देशों के प्रमुख से मिलकर विवाद को सुलझाने की कोशिश की है.
‘सीजफायर की बात करना जल्दबाजी’
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद एक आपातकाल बैठक बुलाने वाली है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच सीजफायर कराना होगा, लेकिन थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीजफायर की बात करना अभी जल्दबाजी होगी, जब तक कंबोडिया अपनी आक्रामक कार्रवाई नहीं रोकता.
ये भी पढ़ें:- ‘नरेंद्र मोदी बड़ी प्रॉब्लम नहीं, आपने उन्हें सिर चढ़ा रखा है, वो सिर्फ…’, बोले राहुल गांधी
Read More at www.abplive.com