Entertainment News: जल्द ही युजवेंद्र चहल करेंगे दूसरी शादी ,कपिल शर्मा शो में ऋषभ पंत ने किया खुलासा

इंडियन क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के बाद आर जे महावश के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इन दोनों के अफेयर को भले ही अफ़वाह कहा जाता है लेकिन दोनों अक्सर साथ दिखते हैं। यहीं अब अर्चना पूरन सिंह के ब्लॉग में ऋषभ पंत ने सगाई को लेकर खुलासा किया है।

पढ़ें :- Son of sardar 2 : रवि किशन को क्यों मिला संजय दत्त का रोल , Son of Sardar 2 पर कपिल शर्मा के शो में हुआ बड़ा खुलासा

चहल की हो गयी सगाइ – ऋषभ पंत

बता अर्चना ब्लॉग बनती है जिसमें दिख रहा है कि यूजवेंद्र चहल ,ऋषभ पंत ,अभिषेक शर्मा ,गौतम गंभीर कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनकर आए थे। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि ऋषभ चहल को रिंग पहनाते हैं जिसपर अर्चना कहती हैं कि टुम उससे सगाई कर रहे हो। इसपर ऋषभ बोले कि उसकी सगाई तो पहले ही हो  गयी है। इसके बाद अर्चना चहल को अपने घर आने के कहती हैं। इसके बाद बोली कि तभी तुम इतना बिज़ी रहते हो।

महावश के साथ चहल ने सेलीब्रेट   किया बर्थ डे

बता दें हाल ही में चहल ने महावश के साथ लंदन में बर्थ डे सेली ब्रेट किया था। इस वक़्त महावश उनके साथ थी। इस दौरान उन्होने चहल को हग किया।

पढ़ें :- ‘कपिल ने सिख समुदाय की भावनाओं का मजाक उड़ाया था…’ खालिस्तानी लाडी ने ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग की बतायी वजह

 

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com