Sharda Cropchem Shares: जून तिमाही में 5 गुना बढ़ा शुद्ध मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, 18% उछला भाव – sharda cropchem shares rally 18 percent today after q1 results net proits jumps 5 times to rs 143 crore

Sharda Cropchem Shares: शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड के शेयरों में आज 25 जुलाई को 18% से भी अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर का भाव अब 1,083.30 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है, जो बाजार के अनुमानों से काफी अधिक रहे। शारदा क्रॉपकेम ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसने 143 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर मुनाफे में पांच गुना से भी अधिक का उछाल।

वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 22% का उछाल देखा गया और यह ₹958 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 785 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 8 करोड़ का नुकसान हुआ था।

शारदा क्रॉपकेम के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में जून तिमाही के दौरान बड़ा उछाल देखा गया और यह पिछले साल के 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 9.8% से बढ़कर 21.9% पर पहुंच गया, जो कंपनी की कारोबारी दक्षता में सुधार को दिखाता है।

शारदा क्रॉपकेम के कुल रेवेन्यू में एग्रोकेमिकल सेगमेंट का योगदान 86% रहा। वहीं बाकी 14 फीसदी रेवेन्यू नॉन-एग्रोकेमिकल सेगमेंट से आया। कुल वॉल्यूम में 13.2% की सालाना ग्रोथ दर्ज की हई, जिसमें एग्रोकेमिकल वॉल्यूम 11.4% और नॉन-एग्रोकेमिकल वॉल्यूम 59% बढ़ा।

कंपनी ने बताया कि उसने जून तिमाही में 114 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया। कंपनी अभी भी कर्जमुक्त है और इसके पास ₹791 करोड़ की नकद, बैंक और लिक्विड निवेश है।

कंपनी के चेयरमैन और एमडी रामप्रकाश बुबना ने बताया कि जून तिमाही में हमें 13% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और 25% की रेवेन्यू ग्रोथ मिली। यह प्रदर्शन ग्लोबल मांग में सुधार और बेहतर प्राइसिंग के चलते हुआ। यूरोप हमारे लिए वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में अहम बाजार बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इनपुट लागत के स्थिर होने से ग्रॉस मार्जिन में 630 बेसिस पॉइंट का सुधार हुआ है और अब यह 35.5% पर पहुंच चुका है।

आगे की योजना

पूरे वित्त वर्ष 2026 में कंपनी ने ₹400–₹450 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा रेवेन्यू ग्रोथ के 15% रखने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि EBITDA मार्जिन के कंपनी ने 15–18% की सीमा में रहने का अनुमान जताया है।

पिछले एक महीने में 32% बढ़ा शेयर

दोपहर 2.45 बजे के करीब, शारदा क्रॉपकेम के शेयर 18.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,072.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 32 प्रतिशत और पिछले 6 महीने में करीब 89 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com