Gold-Silver Price: सोने में जारी है गिरावट, लेकिन चांदी की रैली जारी- इस वजह से सस्ता हुआ सोना

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है. ट्रेड डील्स की उम्मीदों से सुरक्षित निवेश की मांग घटी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोना सुस्त है ही, घरेलू वायदा बाजार में भी आज सोने में गिरावट जारी थी. सुबह 11 बजे के आसपास MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर MCX पर गोल्ड 156 रुपये की गिरावट के साथ 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 98,726 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 152 रुपये की बढ़त के साथ 1,15,285 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर चल रही थी, जोकि कल 1,15,133 रुपये पर बंद हुई थी.

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. वैश्विक व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के चलते निवेशकों की सेफ-हेवन (सुरक्षित निवेश) संपत्तियों की मांग घट गई, जिससे सोने की चमक थोड़ी मद्धम पड़ी. स्पॉट गोल्ड 0.6% गिरकर $3,367.72 प्रति औंस पर आ गया. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.7% की गिरावट के साथ $3,373.5 पर बंद हुए.

बाजार में उम्मीद है कि अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील के बाद अब अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के बीच भी समझौता हो सकता है. इन सकारात्मक संकेतों से जोखिमभरी संपत्तियों में निवेश का रुझान बढ़ा है, जिससे सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की मांग थोड़ी कम हो गई है. हालांकि, लंबी अवधि में आर्थिक अस्थिरता और ब्याज दरों की दिशा पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

Read More at www.zeebiz.com