Stock Market Live Update: सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 24950 के नीचे, IEX 8% चढ़ा, Bajaj twins टॉप लूजर – live stock market today july 25 updates bse nse sensex nifty latest news sun pharma iex anant raj rec aether industries share price

JULY 25, 2025 9:46 AM IST

Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी एकतरफा दायरे में अटका हुआ है। यह ट्रेडरों की मौजूदा अनिश्चितता का संकेत है। तकनीकी रूप से बैंक निफ्टी के लिए 57,350 के आसपास कड़ा रेजिस्टेंस है। जबकि 56,600 के आसपास मजबूत सपोर्ट है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक रूप से 57,300 से ऊपर नहीं जाता, तब तक तेजी की संभावना सीमित रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि नीचे की ओर 56,800 के आसपास का 20-डे ईएमए और 56,600 के आसपास का हॉरीजेंटल सपोर्ट जोन एक अहम बफर बनाते हैं। 56,600-56,800 का यह दायरा पूरे महीने लगातार मज़बूत बना रहा है, जिससे गिरावट पर खरीदारी आती दिखी है। बैंक निफ्टी को फिर से तेजी पकड़ने के लिए 57,350 के ऊपर बंद होना होगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com