Anil Singhvi Market Strategy: Gift Nifty हुआ धड़ाम, आज बाजार में शॉर्टकवरिंग करें और खरीदारी भी

Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आते दिखे. गिफ्ट निफ्टी में 121 अंकों की गिरावट थी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वैसे इतने बड़े गैप से खुलने का कोई खास कारण नहीं है. सिर्फ FIIs की बिकवाली भारी पड़ रही है. कल इन्होंने 3080 Cr की बिकवाली की थी. घरेलू फंड्स ने लगातार 14वें दिन खरीदारी की और कोई संकेत बड़ी गिरावट का नहीं है. रेंज के निचले सिरे पर सपोर्ट आने की उम्मीद है. नई कमजोरी 24800 के नीचे ही होगी. जैसे ही रेंज टूटने का डर लगता है, रिकवरी आती है. ऊपर में 25150-25250 को पार करना भी मुश्किल लग रहा है. बैंक निफ्टी मजबूत रह सकता है, यहां से सपोर्ट मिल सकता है. रेंज के निचले सिरे पर शॉर्टकवरिंग करें और खरीदारी भी. Strict Stoploss जरूर लगाएं.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24925-25000 Support zone, below that 24800-24865 strong Support zone

Nifty 25090-25150 Higher zone, above that 25200-25250 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 56850-57000 Support zone, below that 56600-56750 strong Support zone

Bank Nifty 57150-57300 Higher zone, above that 57450-57625 strong Sell zone

FIIs Long position unchanged at 15%

Nifty PCR at 0.80 Vs 1.14

Bank Nifty PCR at 0.90 Vs 1.00

INDIA VIX up by 2% at 10.72

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24950

Bank Nifty Intraday n Closing SL 56600

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 25275

Bank Nifty Intraday n Closing SL 57375

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Sell Nifty is 25100-25250:

SL 25300 Tgt 25065, 25035, 25000, 24965, 24925, 24865

Aggressive Traders Buy Nifty in 24865-24965 range:

Strict SL 24800 Tgt 25000, 25035, 25065, 25090, 25125, 25150, 25200

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Sell Bank Nifty is 57150-57350:

SL 57500 Tgt 57075, 57000, 56925, 56850, 56750, 56700, 56600

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 56600-56750 range:

Strict SL 56500 Tgt 56850, 56925, 57000, 57075, 57150, 57250

Stocks In F&O Ban:

Out Of Ban: Bandhan Bank

Already In Ban: IEX, RBL Bank

New In Ban: Nil

Read More at www.zeebiz.com