उत्तराखंड में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में राज्य के सांसदों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और टिहरी से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने एल यू सी सी नमक चिटफंड कंपनी द्वारा उत्तराखंड के हजारों लोगों से की गई धोखाधड़ी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. सांसदों ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और उनकी वर्षों की खून पसीने की कमाई उनको वापस मिल सके.
LUCC कंपनी ने की भोले लोगों को से की ठगी
सांसदों ने गृहमंत्री से कहा कि एल यू सी सी कंपनी के प्रमोटर्स और संचालकों ने पहाड़ के सीधे साधे लोगों को झूठे वादे और आकर्षक स्कीमों का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई ठग ली है. सांसदों ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पहले ही इस मामले में गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग केंद्र को भेज दी है.
सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही संसद में यह भी मांग की है कि एल यू सी सी के जिन प्रमोटर्स और संचालकों ने देश छोड़ दिया है उन्हें इंटरपोल की मदद से भारत वापस लाया जाए ताकि वह कानून के कटघरे में खड़े हो सके.
गृहमंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
उन्होंने कहा कि जब तक इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसे फर्जी वाले करने वालों के हौसला बुलंद होते रहेंगे. इसलिए इस केस को मिसाल बनकर देशभर में तो के लिए एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है.
इस मामले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी सांसदों को पूरा विश्वास दिलाया है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही जो भी इस पूरी साजिश में शामिल है, उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
Read More at www.abplive.com