
हरियाली तीज पर हरी चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि हरा रंग प्रकृति, हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है. शिव जी को ये रंग बहुत प्रिय है. यही वजह है कि हरियाली तीज पर स्त्रियां हरे रंग की साड़ी, चूड़ियां पहनती है

हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं को हरे रंग या किसी भी रंग की चूड़ियां विषम संख्या में पहननी चाहिए. जैसे 5, 7, 11 या 21 की संख्या में चूड़ी पहनें ये शुभ माना गया है.

हरा रंग देवी पार्वती को बहुत प्रिय है. हरियाली तीज पर हरे रंग की चूड़ियां पहनने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. ऐसी मान्यता है. यह माना जाता है कि हरी चूड़ियां पति की दीर्घायु, स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से जुड़ी होती हैं.

चूड़ियां पहनते समय इस बात का ध्यान रखें की दोनों हाथ की पुरानी चूड़ियां कभी एक साथ न निकालें. पहले दाहिने हाथ में चूड़ी बदलें इसके बाद बाएं हाथ में पहनें.

सुहागिनों के लिए कांच की चू़ड़ियां बहुत शुभ मानी जाती है. नई चूड़ियां पहने से पहले इसे माता पार्वती के चरणों में अर्पित करें, ऐसा करना संभव न हो तो हाथ जोड़कर माता का ध्यान करें उसके बाद चूड़ी पहने ये शुभ होता है.

इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है. इस दिन सुहागिन को हरी चूड़ियां दान करना भी शुभ होता है.
Published at : 25 Jul 2025 06:10 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com