iQOO Z10R Launched in India With 50MP Camera 5700mAh Battery Know Price Specifications and more

iQOO ने भारतीय बाजार में Z सीरीज में नया स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.77 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको iQOO Z10R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iQOO Z10R Price

iQOO Z10R के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। यह फोन बिक्री के लिए 29 जुलाई से Amazon और iQOO ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक कार्ड पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट या 2000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इसके अलावा 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा। iQOO Z10R एक्वामरीन और मूनस्टोन रंगों में उपलब्ध है।

iQOO Z10R Specifications

iQOO Z10R में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में 2.6GHz तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप के लिए Z10R के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.29 मिमी, चौड़ाई 76.72 मिमी, मोटाई 7.39 मिमी और वजन 183.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है। वहीं मिलिट्री-ग्रेड ड्यूराबिलिटी MIL-STD-810H से लैस है।

iQOO Z10R की कीमत कितनी है?

iQOO Z10R के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है।

iQOO Z10R में कैसी डिस्प्ले है?

iQOO Z10R में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।

iQOO Z10R में कितनी बड़ी बैटरी है?

iQOO Z10R में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

iQOO Z10R में कैसा कैमरा है?

iQOO Z10R के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com