भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन, टीम की ओर से साई सुदर्शन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच भारत 358 रनों पर आलआउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने 61 रन बनाएं। वहीं इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।

पढ़ें :- साई सुरदर्शन से पहले विराट कोहली समेत तीन दिग्गजों ने 20 जून को किया टेस्ट डेब्यू, क्रिकेट दुनिया में कर चुके राज

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत की पारी लंच के बाद समाप्त हो गई। टीम की ओर से तीन अर्धस्तक बनाए गए है। वहीं सुबह बल्लेबाजी करते समय रिषभ पंत के पैरों में गंभीर चोट लग गई थी। लेकिन आठ विकेट गिरने के बाद वह दूबरा बल्लेबाजी करने आएं और 75 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाएं। इससे पहले जायसवाल ने 61 रन और केएल राहुल ने 46 रन बनाएं। इंग्लैंड की और से कप्तान बेन स्टोक्स ने 72 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं जोफरा आर्चर ने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं वोक्स और लियम ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने कुल 114 ओवर में 358 रन बनाएं।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Read More at hindi.pardaphash.com