विचारधारा से ‘शून्य’ समाजवादी पार्टी कब्ज़ाधारियों का एक ‘संगठित गिरोह’…केशव मौर्य का बड़ा हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को एक सं​गठति गिरोह बता दिया है। साथ ही कहा, ये लोगा समाजवाद के नाम पर सिर्फ सैफई साम्राज्य का विस्तार कर रहे हैं।

पढ़ें :- Russia Plane Crash : लापता रूसी An-24 विमान का चीन सीमा के पास मिला मलबा, विमान में सवार 49 यात्रियों की मौत

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, विचारधारा से ‘शून्य’ समाजवादी पार्टी कब्ज़ाधारियों का एक ‘संगठित गिरोह’ मात्र है। ऊपर से नीचे तक इस पार्टी के नेता सरकारी और जनता की ज़मीनों को अपनी जागीर समझते हैं। सपा की राजनीति अब न नीति पर टिकी है और न ही ‘नैतिकता’ पर। समाजवाद के नाम पर दरअसल यह ‘सैफई साम्राज्य’ की ‘विस्तार नीति’ है।

पढ़ें :- Bullion Market: देश भर में सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी आई गिरावट

इससे पहले भी उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, कब्जाधारी सपा बहादुर अखिलेश यादव के अपने शासन में अवैध कब्जा वाले कृत्य पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। दरअसल, ‘लठैतवाद’ के सिद्धांत में भरोसा करने वाले सपाई जिस जमात का साथ पसंद करते हैं, उनका ‘पहला उसूल’ ही कब्जा करना होता है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20I-ODI Series Announced: चौथे टेस्ट के बीच भारत बनाम इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Read More at hindi.pardaphash.com