IND vs ENG T20I ODI Series Announced: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस बीच दोनों टीमों के बीच अपकमिंग टी20आई और वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये दोनों सीरीज अगले साल 2026 में खेली जाएंगी, जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। बीसीसीआई ने दोनों सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।
पढ़ें :- Russia Plane Crash : लापता रूसी An-24 विमान का चीन सीमा के पास मिला मलबा, विमान में सवार 49 यात्रियों की मौत
बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम अगले साल 2026 में पांच टी20आई और तीन वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 1 जुलाई 2026 को पहले टी20आई से होगी, जबकि दौरे का अंत 19 जुलाई को तीसरे वनडे से होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मुक़ाबले 1, 4, 7, 9 और 11 जुलाई 2026 को क्रमशः डरहम, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और साउथेम्प्टन में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच 14, 16 और 19 जुलाई 2026 को क्रमशः बर्मिंघम, कार्डिफ़ और लंदन में खेले जाएंगे।
भारत पुरुष टीम का इंग्लैंड दौरा 2026
टी-20I
पहला टी-20I: 01 जुलाई, रात 11:00 बजे IST, बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम
पढ़ें :- विचारधारा से ‘शून्य’ समाजवादी पार्टी कब्ज़ाधारियों का एक ‘संगठित गिरोह’…केशव मौर्य का बड़ा हमला
दूसरा टी-20I: 04 जुलाई, शाम 7:00 बजे IST, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा टी-20I: 07 जुलाई, रात 11:00 बजे IST, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टी-20I: 09 जुलाई, रात 11:00 बजे IST, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पांचवां टी-20I: 11 जुलाई, रात 11:00 बजे IST, यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन
वनडे मैच
पढ़ें :- चारपाई पर लिटाकर मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे…अखिलेश यादव बोले-मेडिकल सेवा की दुर्दशा पर BJP सरकार बना रही रिकार्ड
पहला वनडे: 14 जुलाई, शाम 5:30 बजे IST, एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे: 16 जुलाई, शाम 5:30 बजे IST, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
तीसरा वनडे 19 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे IST, लॉर्ड्स, लंदन
पढ़ें :- दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा अब होगी और भी बेहतर, दिल्ली सीएम ने हिम्स को लांच कर सरकारी अस्पतालों को किया डिजिटलाइज
Read More at hindi.pardaphash.com