बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का शो बिगबॉस 19 टेलिकास्ट होने से पहले लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बिगबॉस 19 को लेकर आय दिन नयी नयी अपडेट आते रहते हैं। वहीं अभी कुछ दिनों से एक अपडेट आया था कि टीवी के मशहूर सीरियल ‘उड़ान’ में ‘चकोर’ का किरदार निभाने वाली मीरा देवस्थले शो में नजर आने वाली हैं। लेकिन अब मीरा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
पढ़ें :- Bigboss 19 update : बिगबॉस 19 में एंट्री से पहले ‘हबूबू’ की बड़ी तैयारी, AI कंटेस्टेंट ले रही है खास ट्रेनिंग
‘बिग बॉस 19’ की अफवाहों पर क्या बोलीं मीरा
एक इंटरव्यू में मीरा ने ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ने की अफवाहों पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि शो में मेरी कोई भागीदारी नहीं है और मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं। इससे अफवाहों पर ब्रेक लग गया है। वहीं फैंस इन अफवाहों से काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि मीरा के फैंस को सालों बाद वो टीवी पर दिखाई देतीं।
सोशल मीडिया पर वायरल थी खबर
कुछ दिन पहले चर्चायें थी मीरा ‘बिग बॉस 19’ की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। सोशल मीडिया पर ये न्यूज़ काफी वायरल हुई थी। इस खबर से मीरा के फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। हालांकि अब क्लीयर हो गया है कि मीरा के शो से जुड़ने की खबर बस केवल एक अफवाह थी। फिलहाल तो वो शो का हिस्सा नहीं होंगी।
पढ़ें :- ‘किस किस को प्यार करूँ2’ में दिखेंगे कपिल शर्मा ,स्टार ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
जानिए कौन हैं मीरा?
वहीं मीरा की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका डेब्यू टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ था। इसके बाद मीरा को असली पहचान साल 2016 में आए ‘उड़ान’ से मिली थी। इस शो में उन्होंने ‘चकोर’ का किरदार निभाया था। इस रोल से वो लोगों के दिल में जगह बना ली।बस तभी से एक्ट्रेस ‘चकोर’ के नाम से इंडस्ट्री में फेमस हैं।
पढ़ें :- कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को छोड़ा पीछे , इतनी फीस ले रहे हैं KBC 17 के एक एपिसोड पर
Read More at hindi.pardaphash.com